राम मंदिर निर्माण के लिए बीबीडी ग्रुप ने दिये 20 लाख रु.
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस समय लोग खुले मन से दान दे रहे हैं। इनमें राजनेताओं से लेकर समाजसेवी और आम जन तक शामिल हैं। भले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण के लिए दान लेने का अभियान छेड़ा है, परंतु वास्तविकता यह है कि लोग स्वयं श्रद्धा भाव से दान देने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता और बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को मंदिर निर्माण के लिए 20 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रशांत भाटिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर श्रीमती अलका दास ने कहा कि हम सबकी कामना है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थली पर ऐसे भव्य मंदिर का निर्माण हो, जो समूचे विश्व को चकित कर दे। इससे भारत की अस्मिता और गौरव पूरी दुनिया में नये सिरे से प्रतिष्ठित होंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश भव्य मंदिर निर्माण की आकांक्षा रखता है और लोग चाहते हैं कि रामलला शीघ्र से शीघ्र अपने वास्तविक आसन पर विराजमान हों। श्रीमती अलका दास और विराज सागर दास ने इस मौके पर पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दीं।
Comments
Post a Comment