Skip to main content

विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सी.एम.एस. में


विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सी.एम.एस. में



  • 6 नवम्बर से, 63 देशों के मुख्य न्यायाधीश कानूनविद् करेंगे प्रतिभाग


लखनऊ, 4 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 21वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 6 से 9 नवम्बर 2020 तक आॅनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 63 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् आॅनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं विश्व के  ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य हेतु एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर विचार-विमर्श करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के प्रतिभागी देशों में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, बेनिन, भूटान, बोलिविया, बोस्निया एण्ड हर्जेगोविना, ब्राजील, कैमरून, सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, कम्बोडिया, कोमोरोस, कांगो, कोस्टारिका, क्रोएशिया, इक्वाडोर, इजिप्ट, इश्वातिनी, फिजी, जर्मनी, घाना, गुयाना, हैती, इजराइल, इटली, जापान, किर्गिज रिपब्लिक, लिेसोथो, लीबिया, मलावी, माल्टा, माॅरीशियाना, माॅरीशस, मैक्सिको, मंगोलिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, नेपाल, नीदरलैण्ड, पेरू, फिलीपीन्स, रूस, सियरा लिओन, स्लोवेनिया, सोमालिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, साउथ सूडान, सूडान, सूरीनाम, स्विटजरलैण्ड, ताईवान, तंजानिया, थाईलैण्ड, टोगो, त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो, टर्की, यूनाइटेड किंगडम, युगांडा, यू.एस.ए., जाम्बिया एवं भारत प्रमुख हैं।


            श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है। सम्मेलन का उद्घाटन 6 नवम्बर को सायं 5.00 बजे रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जायेगा जबकि समारोह की अध्यक्षता लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया करेंगी। 7 नवम्बर को सम्मेलन को प्रातःकालीन सत्र के उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी को प्रातः 10.00 बजे आमन्त्रित किया गया है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य श्री सुधांशु त्रिवेदी विशिष्टि अतिथि होंगे। 7 नवम्बर को अपरान्हः सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा अपरान्हः 2.00 बजे किया जायेगा सायं कालीन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री हृदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष, उ.प्र. द्वारा  सायं 7.00 बजे किया जायेगा। 8 नवम्बर को प्रातःकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. द्वारा प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा जबकि अपरान्हः सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. द्वारा  अपरान्हः 3.00 बजे किया जायेगा तथापि सायंकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक, कानून एवं न्यायमंत्री, उ.प्र. द्वारा सायं 7.00 बजे किया जायेगा। सम्मेलन के आखिरी दिन 9 नवम्बर को प्रातःकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री हरदीप सिंह पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा अपरान्हः सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय, वाइस चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अपरान्हः 3.00 बजे एवं सायंकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. सुबीर के. भटनागर, वाइस चांसलर,  डा. राम मनोहर लोहिया नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा सायं 7.00 बजे किया जायेगा।


            श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति श्री स्टीपन मेसिक, हैती के प्रधानमंत्री श्री जीन हेनरी सिएन्ट, हैती के पूर्व राष्ट्रपति जोसलर्मे प्रिवर्ट, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालिथा बी. मोसिलिली, माॅरीशस के पूर्व राष्ट्रपति श्री कासम उतीम, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति श्री कगामा मोटलैन्थ, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व राष्ट्रपति एन्थोनी थाॅमस अकीनास कार्मोना, घाना के संसद अध्यक्ष प्रो. एरोन मिशैल ओकाये, सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के संसद अध्यक्ष श्री मोउसा लारेन्ट नगान बाबा, कम्बोडिया के वरिष्ठ मंत्री एंग वांग वथाना, इण्टरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट, नीदरलैण्ड के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एन्टोनी केसुआ-एमबीई मिन्डुआ, ताईवान के शान्ति संगठन फोपाल के प्रेसीडेन्ट डा. हांग ताओ जी एवं जापान के शान्ति संगठन ब्याको शिंको काई की प्रेसीडेन्ट सुश्री मसामी सायोन्जी आदि अपनी गरिमामय उपस्थिति से सम्मेलन का गौरव बढ़ायेंगे। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महासम्मलेन दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने और विश्व के ढाई अरब बच्चों का भविष्य बचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और पूरे विश्व समाज को एक नई दिशा देगा।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।