Skip to main content

सपा स्नातक व शिक्षक एमएलसी खण्ड लखनऊ के प्रत्याशी रामसिंह राणा एवं उमाशंकर पटेल ने किया नामांकन

सपा स्नातक व शिक्षक एमएलसी खण्ड लखनऊ के प्रत्याशी रामसिंह राणा एवं उमाशंकर पटेल ने किया नामांकन


लखनऊ, 09 नवम्बर 2020        


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री  अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में पार्टी द्वारा घोषित स्नातक प्रत्याशी रामसिंह राणा एवं शिक्षक प्रत्याशी उमाशंकर पटेल ने आज पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपतराय भवन, कैसरबाग, लखनऊ से जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं महानगर अध्यक्ष सुषील दीक्षित, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान एवं महानगनर महासचिव सौरभ यादव की उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय से मण्डलायुक्त कार्यालय लखनऊ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। 


नामांकन के दौरान पूर्व विधायक इन्दल रावत, गोमती यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत, पूर्व मंत्री देवकली रावत, पूर्व प्रदेश सचिव रामसागर यादव, विजय सिंह यादव, दिनेश सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीर बहादुर सिंह, सदस्य विधान परिषद सुनील सिंह यादव ‘साजन’, अनीस राजा, दिग्विजय सिंह देव, मो0 ऐबाद, निर्मल सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी, मुजीबुर्रर रहमान बबलू, पूर्व जिला महासचिव राशिद अली, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, आशिक अली, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, जिला उपाध्यक्ष विनय दीक्षित, अनिल पासी, मान सिंह वर्मा, कुमकुम यादव, नवनीत सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष टी0बी0 सिंह, यूथ प्रकोष्ठों के अध्यक्षों में शषिलेन्द्र यादव, अखिलेश सक्सेना, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव, महासचिव सिद्धार्थ आनन्द, एस0यू0 खान ‘भईया जी’, डाॅ0 मोहनलाल पासी, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, महिलासभा महानगर अध्यक्ष किरन पाण्डेय, कामिनी पटेल, कहकसा सिद्दीकी, पूर्व छात्रसभा जिलाध्यक्ष उमेश यादव, इरशाद अहमद ‘गुड्डू’, विधानसभा अध्यक्षों में विदेश पाल, चन्द्रषेखर यादव, उमेष वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सचिव राजकुमार यादव, इब्राहीम मंसूरी, कुलदीप सिंह यादव, नरोत्तम सिंह, डाॅ0 संतोष रावत, सुभाष यादव, विजय यादव, पंकज रावत, मो0 अकरम उर्फ बब्लू, पार्षद रमेश रावत ‘काकू’, सन्तोष कुमार, शिवकुमार टाइगर, बृजेष गुप्ता, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, अनिल सिंह ‘वीरू’, अपर्णा सिंह, आषीश सिंह आर्यन, दानिश सिद्दीकी, मनोज वर्मा ‘मन्नू’, शाफे जुबेरी, मानवेन्द्र सिंह, देवीबक्ष सिंह, अनिल सिंह ‘बाबा’, मनोज सिंह चैहान, पंकज मोहन, अमरपाल सिंह, आजम खान, अभितेन्द्र सिंह राठौर, जितेन्द्र सिंह ‘जीतू’, कार्तिक तिवारी, अजय यादव ‘सोनू’, रफत अहमद सिद्दीकी, काजल सिंह, सुधा यादव, उर्मिला रावत, ममता रावत, उमा मिश्रा, सुमन यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।