Skip to main content

प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर होने पर दी बधाई

प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर होने पर दी बधाई


 कानपुर देहात 12 अक्टूबर 2020


राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में जनपद में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक आदि जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, सदर एसडीएम आनन्द कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।


समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते जनपद में संचालित कोविड एल-1 व एल-2 हाॅस्पिटल सही प्रकार से संचालित किये जाये। अस्पतालों में कोविड मरीजों का अच्छे से ध्यान रख कर इलाज किया जाये तथा उन्हें समय से भोजन, नाश्ता, पानी, दवा आदि उपलब्ध करायी जाये तथा किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा किजनपद में जो प्राइवेट हास्पिटल चल रहे है वहां पर भी सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा लोग मास्क लगाये तथा हाथों को सैनेटाइज करते रहे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये तथा अस्पताल को दिन में दो-तीन बार सैनेटाइज करया जाये। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों में दवा का छिडकाव कराया जाये तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आयुष्मान मित्रों द्वारा गोल्डेन कार्ड बनवाने में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के तहत अति संवेदनशील है तथा फरीफ की फसल का मौसम चल रहा है तथा कुछ दिनों बाद रवी की फसल की वुआई होनी है तथा किसानों को खाद, पानी आदि समय से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाये तथा पराली को गौ संरक्षण केन्द्रों को उपलब्ध कराया जाये तथा पराली को काटने वाली मशीन में स्पेलर अवश्य लगाया जाये। वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था सही प्रकार से चले तथा कही किसी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए तथा अपराध पर नियंत्रण लाये तथा गरीबों का उत्पीडन न होने पाये। वही एमएलसी द्वारा सवाल पर सवाल किये वहीं जिलाधिकारी व सीएमओ ने बिन्दुवार समुचित जानकारी दी।


बैठक में बीएसए द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जिस पर मा0 मंत्री जी सहित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 100 छात्रायें है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को किताबे वितरित कर दी गयी है तथा यूनीफार्म भी वितरित करायी जा रही है। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में रंगाई, पुताई, शौचालय, रनिंग वाटर आदि का कार्य कराया जा रहा है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण माह सितंबर माह में चलाया गया है जिसमें जनपद 9वें स्थान पर रहा तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिका भी बनायी गयी है जिसमें हरी सब्जी, पौधे आदि लगाये। वहीं विद्युत विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, नल कूप, सिंचाई, जल निगम आदि विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने अपने विभाग से संबंधित जो योजनायें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है उनका प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभांवित किया करे तथा पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ अवश्य दिया जाये। जनपद में विद्युत की समस्या नही होनी चाहिए तथा जो शिकायत प्राप्त होती है उनका निस्तारण समय से किया जाये। जनपद में सील्ट सफाई का कार्य समय से कराये तथा जो सरकारी नल कूप चल रहे है वह सही प्रकार से संचालित हो तथा जो नल कूप खराब पडे है उनको समय से ठीक कराये। बैठक में जिलाध्यक्ष, एमएलसी, सदर विधायक ने भी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर पात्र गरीब व्यक्तियों को लाभाविंत करे। इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो मा0 जनपद प्रभारी मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये है उनका सही प्रकार से अनुपालन किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भी विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में डीएसटीओ शीश कुमार, पीडी दिनेश यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीडीएजी विनोद कुमार यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।