Skip to main content

ऑनलाइन निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी समानान्तर रूप से आयोजन हुआ

ऑनलाइन निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी समानान्तर रूप से आयोजन हुआ



  • आत्मरक्षा हेतु आॅनलाइन मार्शल आर्ट का धारावाहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ


लखनऊः दिनांक 23.10.2020


प्रदेश में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में शासन की मंशा के अनुरूप संपादित होने वाले क्रियाकलापों की श्रृंख्ला में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की सम्मिलित सहभागिता के परिणाम स्वरूप मिशन शक्ति कार्यक्रम अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में त्वरित रूप से अग्रसर हो रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व दिवसों की भांति अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। जिसमें अभिभावकों द्वारा पुत्र-पुत्री के मध्य भेद न करते हुये संतानों को नैतिक मूल्य से संपृक्त व अनुशासित करने की प्रतिज्ञा एवं छात्रों द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान व अवसर के प्रति सर्वतोभावेन प्रतिबद्धता की शपथ ली गयी। आॅनलाइन व्याख्यानमालाओं का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत नारी के स्वास्थ्य व पोषण उनके विविध अधिकार जिसके अंतर्गत घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, पाॅस्कों एक्ट, नारी शिक्षा, नारी स्वावलम्बन, नारी की आर्थिक स्वतंत्रता, नारी के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व, नारी के प्रति समाज की सोच में व्यापक परिवर्तन का स्वरूप जैसे विषय प्रमुख रहे। आॅनलाइन निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी समानान्तर रूप से आयोजन हुआ, जिनके विषय महिला सुरक्षा, महिला स्वास्थ्य व पोषण लैंगिक समानता इत्यादि रहे। आत्मरक्षा हेतु आॅनलाइन मार्शल आर्ट का धारावाहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। मनोवैज्ञानिक परामर्श कार्यक्रमों में अनेकानेक छात्राओं को लाभान्वित होने का अवसर मिला, जिसके परिणामस्वरूप छात्राओं में अवसाद की प्रवृत्ति से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होकर आत्मबल में वृद्धि हो रही है।


उक्त सभी क्रियाकलापों में विश्वविद्यालयों व महा विद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स-रेंजर्स, नेशनल कैडिट कोर के प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन हो रहा है।इन समस्त क्रियाकलापों का निदेशक, उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, विभिन्न क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, महाविद्यालयों के प्राचार्य सतत निगरानी व मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं जिनकों माननीय उप मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा द्वारा अवलोकित व समीक्षित किया जा रहा है।


मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे क्रियाकलापों का अवलोकन व समीक्षा करते हुए मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने मिशन शक्ति के सफल होने के मूल में नारी शिक्षा, नारी सरुक्षा, नारी स्वास्थ्य, नारी स्वावलम्बन इन सभी पर समान रूप से ध्यान देने पर बल दिया। साथ ही प्रशासनिक मशीनरी से समय-समय पर सरकार और महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित विधिक योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने एवं संबंधित जनों को लाभान्वित करने का आह्वाहन किया। उनके अनुसार मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे विविध कार्यक्रमों के वास्तविक रूप से फलीभूत होने की परिस्थिति का निर्माण समाज के सभी वर्गों एवं समुदायों के सम्मिलित सहयोग से ही फलीभूत होगा। अब तक सबका सहयोग प्राप्त हो रहा है और भविष्य में भी हम सब मिलकर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।


प्रदेश के 17 राज्य विश्वविद्यालयों, 27 निजी विश्वविद्यालयों, 170 राजकीय महाविद्यालयों, 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं लगभग 7000 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को मिशन शक्ति कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संदर्भ में नारी शिक्षा के इस मूल लक्ष्य को साथ लेकर मिशन शक्ति के अंतर्गत 10 लाख छात्राओं को सशक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हो रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।