माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण राज्य परिषद में सदस्य नामित
लखनऊः दिनांक 29 अक्टूबर, 2020
उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 में विहित प्राविधानों के अनुसार राज्य परिषद का गठन 28 अप्रैल, 2017 द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गठित राज्य परिषद में गैर सरकारी संगठनों के 02 प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकŸाा के 03 प्रतिनिधि एवं पेंशनर संगम के 02 प्रतिनिधि हेतु व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार सम्यक विचारोपन्त गैर सरकारी संगठनों के 02 प्रतिनिधि में से 01 सदस्य श्री श्यामलाल सिंह अध्यक्ष वरिष्ठ नागारिक महा समिति उ0प्र0, सामाजिक कार्यकर्ता के 03 प्रतिनिधि में सत्यदेव तिवारी, संयुक्त सचिव अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ, मेजर श्री वी0 के0 खरे मुख्य ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट, श्री वी0के0 शुक्ला अध्यक्ष भावना, तथा पेंशनर संगम के 02 प्रतिनिधि में श्री महेन्द्र कुमार सेवानिवृत्त आई0ए0एस0, श्री एन0पी0 त्रिपाठी संयोजक संयुक्त पंेशनर समन्वय समिति को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
Comments
Post a Comment