इण्टरनेशनल मीडिया कान्फ्रेन्स का ऑनलाइन आयोजन सी.एम.एस. में 30 अक्टूबर को
लखनऊ, 23 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा 12वें अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आॅनलाइन आयोजन आगामी 30 अक्टूबर 2020, शुक्रवार को किया जा रहा है। यह सम्मेलन ‘इन्श्योरिंग जेण्डर जस्टिस’ अर्थात लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण व सम-सामयिक विषय पर आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के प्रख्यात मीडिया प्रमुख, पत्रकार, मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद् आदि समाज में लैंगिक समानता स्थापित करने, लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने एवं महिलाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा पर अंकुश लगाने पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत करेंगे तथापि लैंगिक स्तर पर व्याप्त सामाजिक विसंगतियों के निराकरण पर मीडिया, समाज तथा स्कूल की भूमिका को उजागर करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस सामयिक सम्मेलन के कुछ प्रमुख वक्ताओं में श्री प्रभु चावला, एडीटोरियल डायरेक्टर, न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, श्री शशि शेखर, एडीटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान, श्री राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, श्री राहुल महाजन, हेड आॅफ कन्टेन्ट आॅपरेशन, प्रसार भारती, नई दिल्ली, श्री प्रबल प्रताप सिंह, ग्रुप एडीटर, न्यूज 18, श्री अमिताभ अग्निहोत्री, एडीटर-इन-चीफ, आर 9 टीवी, श्री संजीव मिगलानी, साउथ एशिया ब्यूरो चीफ, रायटर्स, श्री राज किशोर, एडीटर, ए.बी.पी. न्यूज, श्री राजदीप सरदेसाई, वरिष्ठ पत्रकार, आजतक, श्री अनुराग बत्रा, एडीटर-इन-चीफ, बिजनेस वल्र्ड, सुश्री नवोदिता कुमारी, वरिष्ठ संवाददाता, फ्रांस टीवी, सुश्री मरियम लाॅरेन्स, वरिष्ठ संवाददाता, फ्रांस टीवी आदि प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. द्वारा 12वीं बार ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य मीडिया, समाज व स्कूल के सहयोग से समाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाना है। सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में सी.एम.एस. सदैव ही अग्रणी रहा है और यह अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन भी सामाजिक पुनरूत्थान की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के सामाजिक स्तर पर ऊपर उठाने हेतु देश-विदेश के मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों व मनोवैज्ञानिकों का एक मंच पर आना समाज को एक नई दिशा देने में सहायक होगा।
Comments
Post a Comment