Skip to main content

इंडियन एजुटेक स्टार्टअप 'बड़ा बिजनेस' ने लॉकडाउन में रचा इतिहास: 6 महीने में बनाये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड


इंडियन एजुटेक स्टार्टअप 'बड़ा बिजनेस' ने लॉकडाउन में रचा इतिहास: 6 महीने में बनाये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड



  • 'बड़ा बिजनेस' बिजनेस से सम्बंधित स्किल ट्रेनिंग कोर्स प्रदान करता है। यह दुनिया की पहली कंपनी है जिसके नाम 5 गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

  • कोविड-19 महामारी के बाद से डिजिटल लर्निंग और अपस्किलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए यह  स्टार्टअप कई सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

  • अप्रैल और सितम्बर के बीच ऑनलाइन बिजनेस लर्निंग लेशन में 5 रिकॉर्ड बने। इन ऑनलाइन लेशंस को एक साथ 1 करोड़ लोगों ने देखा।

  • बड़ा बिजनेस हाल के महीनो में बहुत ज्यादा विकसित हो गया है। कंपनी के 1 लाख पेड सब्स्क्राइबर हो गए हैं। 


29 अक्टूबर 2020 Lucknow: इंडियन एजुटेक स्टार्टअप बड़ा बिजनेस ने लॉकडाउन में इतिहास रचकर दुनिया की पहली कंपनी बन गयी है जिसने ऑनलाइन ट्रेनिंग में 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है। ये सभी रिकॉर्ड बड़ा बिजनेस द्वारा कोविड महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में एक के बाद एक बने। बड़ा बिजनेस ने भारतीय MSMEs और ट्रेनिंग देने और उन्हें इस संकट से उबारने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी। 


यह रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन बिजनेस लर्निंग इवेंट प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस ट्रेनर डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा डिलीवर किया गया। विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस के फाउंडर और सीईओ हैं। इन स्किल बिल्डिंग सेशन में भारत के एंट्रेप्रेंयोरियल कम्युनिटी से बहुत सार लोगों ने हिस्सा लिया और इन सेशंस को एक साथ एक करोड़ लोगों ने देखा।  


इन्डियन एजुटेक सेक्टर को वैश्विक मानचित्र पर पहचान दिलाना 


बड़ा बिजनेस की स्थापना 2019 में हुई। इस कम्पनी ने अकेले छोटे एंट्रेप्रेंयोर्स के लिए बिजनेस ट्रेनिंग प्रोवाइड करके इस क्रान्ति में एक मिसाल बनी और अब इसने भारत के अनुभवहीन एजुटेक सेक्टर को वैश्विक मानचित्र पर पहचान दिलाई है। बड़ा बिजनेस के ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन में भारी संख्या में लोगों का जुड़ना उनके हर बिजनेस समस्या का निदान करने, इस क्षेत्र में लम्बे समय टिकने और बाउन्स बैक करके वापस पटरी पर आने का सबूत है। कंपनी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान पर खरी उतरती है।


बड़ा बिजनेस के फाउंडर और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमने अपनी उपलब्धियों के जरिये भारत की तेजी से बढ़ती हुई एजूटेक इंडस्ट्री को वैश्विक मानचित्र पर पहचान दी। हम दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिनके पास  5  वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हमने 'न्यु नार्मल' में बिजनेसेस को अपने आप मदद करने की जरूरत का अंदाजा लगाने के बाद अप्रैल 2020 में स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम लांच किया था। हमारे पहले बिजनेस ट्रेनिंग सेशन को बहुत सारी प्रतिक्रिया मिली, इस वजह से हम पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड जीतने में सफल हो पाये। हर एक 


लर्निंग सेशन के बाद और ज्यादा लोग हमारे सेशन से जुड़ते चले गए। हमारा लक्ष्य है कि इस इकोनोमिक संकट के समय भारतीय MSMEsको बड़ी संख्या में इकठ्ठा करके उन्हें विकास के पथ पर अग्रसर किया जाए। हमने अपने बिजनेस स्किल ट्रेनिंग पहल के तहत पिछले 6 महीने में 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने में सफल रहे हैं।"


अप्रैल और सितम्बर के बीच ये 5 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स बने और संयोगवश कोविड के बाद के समय में ऑनलाइन लर्निंग में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। भारत में एजुटेक सेक्टर परंपरागत रूप से K12 लर्निंग और परीक्षा की तैयारी कराने वाले स्टार्टअप का प्रभुत्व है। हालांकि हाल के समय में स्किल और ऑनलाइन सर्टिफिकेशन एजुटेक का प्रमुख डायमेंशन बनकर उभरा है।  कोविड-19 महामारी ने इस तरह के एजूटेक सेगमेंट में और बढ़ोत्तरी की है। 


कोविड की वजह से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए एंट्रेप्रेन्योर्स को सशक्त बनाना 


मार्च 2020 में जब 50 दिन का लॉकडाउन लगा तो लाखों ट्रेडिशनल बिजनेस तबाह हो गए। बड़ा बिजनेस ने इन बिजनेस को फिर से खड़ा करने और उन्हें ट्रेन करने का बीड़ा उठाया ताकि ऐसे बिजेनस समय और जरूरत के अनुसार हुए बदलाव भरे संकट में से मजबूती से पार हो पायें। इस लक्ष्य के अंतर्गत बड़ा बिजनेस ने कई वेबिनार और ऑनलाइन ट्रेनिगं सेशन मुख्य रूप से भारतीय MSMEs के लिए आयोजित किया। पहले लॉकडाउन के बाद से अनलॉक प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे रोक में छूट मिलती गयी इस दौरान ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग सेशंस ने लाखों बिजनेस करने वाले लोगों को नई बिक्री, मार्केटिंग, न्यु नार्मल के लिए बिजनेस और रिटेल मैनेजमेंट स्ट्रेटजी के तहत ट्रेन किया। इन लर्निंग और अपस्किलिंग वर्कशॉप में लगातार शामिल होना भारतीय एंट्रेप्रेन्योर्स और MSMEs द्वारा बाउंस बैक करने के संकल्प को दर्शाता है।


डॉ बिंद्रा ने आगे कहा, "डाटा से पता चला है कि इस साल के जुलाई तक लगभग 1 करोड़ 90 लाख सैलरी पाने लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।  लाखों बिजनेस ध्वस्त होने के कगार पर हैं। और लाखों जीविकाएं बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। अर्थव्यवथा के इस बुरे दौर में यह जरूरी हो जाता है कि एन्त्रेप्रेंयोर्शिप के बेड़े को शिक्षित करें, उनकी स्किल को बढ़ाएं, सहयोग करें और छोटे उद्दमियों के साथ-साथ स्टार्ट अप को भी सपोर्ट करें। बड़ा बिजनेस में हम कोशिश कर रहे हैं कि छोटे एंट्रेप्रेन्योर्स की स्किल को बढ़ा के उनके बिजनेस को फिर से नया रूप दें, उन्हें डिजिटल बनाएं और नए बिजनेस नार्मल के लिए उन्हें नई बिक्री तथा मार्केटिंग स्ट्रेटजी से रूबरू कराएँ। हम देश के MSME कम्युनिटी को भारतीय अर्थव्यवस्था को बाउंस बैक कराने के लिए हमारे बिजनेस ट्रेनिंग में हिस्सा लेने हेतु उनका दिल से धन्यवाद करते हैं। 


5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने और 1 करोड़ लोग ट्रेन किये गए। 


5 बिजनेस ट्रेनिंग सेशन को 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' का स्टेटस मिला जिसमे वर्ल्ड लार्जेस्ट ऑनलाइन बिजनेस लेशन (24 अप्रैल 2020), वर्ल्ड लार्जेंस्त ऑनलाइन सेल्स लेशन (31 मई 2020), वर्ल्ड लार्जेस्ट ऑनलाइन लेशन ऑन स्ट्रेटजी मैनेजमेंट (27 जून 2020), वर्ल्ड लार्जेस्ट ऑनलाइन इवेंट ऑन 'हाउ टू स्टार्ट अप' (15 अगस्त 2020) और वर्ल्ड लार्जेस्ट ऑनलाइन लेशन ऑन रिटेल मैनेजमेंट (27 सितम्बर 2020) शामिल हैं। 


ये रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन लेशन लाखों लोगों तक पहुंचे, उनकी जिंदगियों और जीविका को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।  इन वेबिनार को इतना देखा गया है कि कंटेंट को 200 साल के जितना समय वाच टाइम मिला। गौर करने वाली बात यह भी है कि डॉ विवेक बिंद्रा ने सितम्बर 2016 में भी 'लार्जेस्ट एचआर लीडरशिप कानक्लेव' को आयोजित करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।