Skip to main content

यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में दिवंगत साथियों को UPWJU ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में दिवंगत साथियों को UPWJU ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


लखनऊ : यूपी प्रेस क्लब का माहौल आज बहुत गमगीन भरा रहा । पिछले 50 वर्षों में यह पहला दिन था जब एक साथ चार पत्रकार साथियों को श्रद्धांजलि दी गई । इस कोरोना काल में पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता अमृत मोहन जी, इण्डिया टुडे ( आज तक ) न्यूज़ चैनल के साथी नीलांशु शुक्ला जी, जी न्यूज़ चैनल के कैमरामैन रज्जनलाल रावत जी व उर्दू अखबार के संवाददाता शफीकुर्रहमान जी को सभी पत्रकार साथियों ने नम आंखों से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।  


श्रद्दांजलि सभा में मौजूद प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, वेब/ डिजिटल मीडिया के पत्रकार साथियों ने एक आवाज़ में कहा कि राज्य सरकार को पत्रकार हित में एक पॉलिसी बनानी चाहिये, जिसमें किसी पत्रकार की दुखद मृत्यु के बाद उसके परिवार को या पत्रकारों के संगठनों को सरकार से भीख मांगने की नौबत ना आए । शोक सभा में सभी पत्रकार गणों ने तय किया गया कि योगी सरकार पर पत्रकार हितों के लिए ठोस नियमावली बनाए जाने को लेकर दबाव बनाया जाएगा ।


श्रद्धांजलि सभा में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव शरण सिंह,  महामंत्री के० विश्व देव राव, सचिव विनीता रानी बिन्नी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडे ने शोकसभा को संबोधित करते हुए सभी साथियों को नमन किया और उनकी यादों को एक दूसरे के साथ साझा किया ।


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव, यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री पीके तिवारी की तरफ से चारों पत्रकार साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।


इस मौके पर आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव ने सपने शोक सन्देश में कहा कि कुछ ही दिनों में 4 पत्रकार साथियों का जाना बेहद दुखद है । उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में सभी पत्रकार साथियों को बेहद ही सजग रहकर कार्य करना होगा । श्री राव ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि दिवंगत पत्रकार साथियों को अधिक से अधिक मुआवजा देकर उन्हें श्रम को सम्मानित करने का काम करें ।  


शोक सभा में आज तक न्यूज़ चैनल के शिवेंद्र श्रीवास्तव, हरीश कांडपाल, आशीष श्रीवास्तव, इंडिया टीवी के विशाल प्राताप सिंह, ज़ी - न्यूज़ के पवन सिंह सेंगर,  न्यूज़ - 18 चैनल से अनामिका सिंह व उपेन्द्र सिंह यादव, न्यूज़ नेशन से अमित कुमार,  न्यूज़ 1 इंडिया से अवनीश विद्यार्थी, रिपब्लिक भारत टीवी से जितेश अवस्थी, टाइम्स नाऊ चैनल के मनोज मिश्रा, A-1 टीवी से अमरीश सिंह, राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कार्यकारिणी सदस्य संजोग वॉल्टर व् अनिल सैनी, राज्यसभा टीवी के अविनाश निगम, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मीडिया प्रभारी नितिन श्रीवास्तव, सदस्य अमिताभ नीलम, देवराज सिंह, मुकुल मिश्रा, शिकोह आज़ाद, सुशील दुबे, उबेद नासिर, डी पी शुक्ला, राजीव तिवारी, अमित सिंह,  रेनू निगम, अजय सिंह चौहान, अर्चना गुप्ता, योगेश दिक्षित, विजय त्रिपाठी, गंगेश मिश्रा, अतीकुर्रहमान, कामरान बेग, जितेंद्र यादव, सर्वेश कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सहित सैकड़ों पत्रकारों ने चारों दिवंगत पत्रकार साथियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए । 


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।