उन्नाव में संयुक्त चिकित्त्सालय के भवन निर्माण की तीसरी किश्त रू0 दो करोड़ मंजूर
दिनांक-07.09.2020
उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में बीघापुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण की तीसरी किश्त के रूप में 200.00 लाख ( दो करोड़ रूपये) अवमुक्त किए जाने की शासन द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।
ज्ञात हो कि इस निर्माण कार्य हेतु शासन द्वारा रू0 3642.83 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति की गई थी। स्वीकृत धनराशि को दो किश्तें निर्गत की जा चुकी हंै। अब शासन ने 04 सितम्बर, 2020 को आदेश जारी करते हुए तीसरी किश्त की मंजूरी दी है।
Comments
Post a Comment