प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाने में उ0प्र0 महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा
प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाने में उ0प्र0 महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा
- मुख्यमंत्री ने ‘ईज ऑफ़ डुइंग बिजनेस’ रैंकिंग में उ0प्र0 द्वारा पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किए जाने पर निवेशकों एवं उद्यमियों सहित राज्य की जनता को हार्दिक बधाई दी
- स्टेट बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2019 के अन्तर्गत उ0प्र0 ने अपनी रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया
- प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाने में उ0प्र0 महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा
- ईज आॅफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग में अभूतपूर्व और उल्लेखनीय सुधार की यह उपलब्धि सभी के सहयोग से सम्भव हुई
- राज्य सरकार प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिए कृत संकल्पित, इसके लिए उद्यमियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रहीं
- ‘ईज आॅफ डुइंग बिजनेस’ रैंकिंग में राज्य की ऊंची छलांग से यह सिद्ध हो गया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप उ0प्र0 निवेशकों एवं कारोबारियों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा
- आने वाले समय में ‘ईज़ आॅफ डुइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में और सुधार करते हुए उ0प्र0 को अग्रणी राज्य बनाया जाएगा
- स्टेट बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2019 में उ0प्र0 ने गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि अनेक अग्रणी राज्यों को पीछे छोड़ा
- ‘ईज आॅफ डुइंग बिजनेस’ की वर्तमान रैंकिंग उद्यमियों और निवेशकों के शत-प्रतिशत फीडबैक के आधार पर डी0पी0आई0आई0टी0, भारत सरकार द्वारा जारी की गई
- डी0पी0आई0आई0टी0 द्वारा सुझाए गए 187 सुधारों में से उ0प्र0 द्वारा 186 सुधार लागू किए गए
- प्रदेश की इस उपलब्धि में सिंगल विण्डो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ का महत्वपूर्ण योगदान, पिछले 02 वर्षों में प्राप्त अनापत्ति/लाइसेंस के 2,29,936 प्रकरणों में से 94 प्रतिशत मामले ‘निवेश मित्र’ के माध्यम से निस्तारित
- राज्य सरकार द्वारा समस्त 75 जनपदों के लिए ईज आॅफ डुइंग बिजनेस की जनपदवार रैंकिंग निर्धारित करने की व्यवस्था की गई
लखनऊ: 05 सितम्बर, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘ईज़ आॅफ डुइंग बिजनेस’ रैंकिंग में उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किए जाने पर निवेशकों एवं उद्यमियों सहित राज्य की जनता को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि स्टेट बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2019 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ने अपनी रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश का स्थान 12वां था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। ईज़ आॅफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग में अभूतपूर्व और उल्लेखनीय सुधार की यह उपलब्धि सभी के सहयोग से सम्भव हुई है। राज्य सरकार प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिए कृत संकल्पित है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उद्यमियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए, इसके लिए राज्य सरकार ने आकर्षक नीतियां बनाकर उन्हें लागू किया है। निवेशकों तथा उद्यमियों की सुविधा के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया है। उद्यम स्थापना की कार्यवाही को सुगम, पारदर्शी तथा समयबद्ध ढंग से सम्पन्न करने के लिए व्यापक स्तर पर इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। ‘ईज आॅफ डुइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में राज्य द्वारा लगायी गयी ऊंची छलांग से यह सिद्ध हो गया है कि प्रदेश सरकार के इन समस्त प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश निवेशकों एवं कारोबारियों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों और उद्योगपतियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में ‘ईज़ आॅफ डुइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में और सुधार करते हुए उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि स्टेट बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2019 में उत्तर प्रदेश ने गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि अनेक अग्रणी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि ईज आॅफ डुइंग बिजनेस की वर्तमान रैंकिंग उद्यमियों और निवेशकों के शत-प्रतिशत फीडबैक के आधार पर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग, भारत सरकार (डी0पी0आई0आई0टी0) द्वारा जारी की गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि डी0पी0आई0आई0टी0 द्वारा सुझाए गए 187 सुधारों में से उत्तर प्रदेश द्वारा 186 सुधार लागू किए गए। प्रदेश की इस उपलब्धि में सिंगल विण्डो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ का महत्वपूर्ण योगदान है। विगत 02 वर्षों में प्राप्त 2,29,936 अनापत्ति/लाइसेंस प्रकरणों में से निवेश मित्र के माध्यम से 94 प्रतिशत मामलों को निस्तारित करते हुए उद्यमियों को अनापत्ति/लाइसेंस निर्गत किए गए।
कारोबारी सुगमता को और व्यापक बनाने तथा सम्पूर्ण प्रदेश में ‘ईज आॅफ डुइंग बिजनेस’ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा समस्त 75 जनपदों के लिए ‘ईज आॅफ डुइंग बिजनेस’ की जनपदवार रैंकिंग निर्धारित करने की व्यवस्था की गई है। इससे जनपदों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होगी, प्रदेश में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी और ‘ईज आॅफ डुइंग बिजनेस’ में वृद्धि होगी।
Comments
Post a Comment