मुख्यमंत्री जी ने आज गोरखपुर बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर में 300 शैय्यायुक्त एल-3 कोविड चिकित्सालय, बी0एस0एल0-3 लैब, 100 बेड पी0जी0 हाॅस्टल तथा गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री जी ने आज गोरखपुर बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर में 300 शैय्यायुक्त एल-3 कोविड चिकित्सालय, बी0एस0एल0-3 लैब, 100 बेड पी0जी0 हाॅस्टल तथा गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया
- प्रदेश का पहला बाॅयोसेफ्टी लेवल-3 लैब का भी शुभारम्भ किया
- 300 बेड के चिकित्सालय का निर्माण हो जाने से गोरखपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी
- प्रदेश के पहले बी0एस0एल0-3 लैब का उद्घाटन हो जाने से जांच की क्षमता में वृद्धि होगी
- मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा देश मजबूती से करोना से लड़ाई लड़ रहा है
- प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जाए
- डोर-टू-डोर तथा कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के कार्याें में तेजी लाई जाए
- अब तक धारा 188 के तहत 2,18,833 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
- प्रदेश में अब तक 1,46,24,907 वाहनांे की सघन चेकिंग में 70,990 वाहन सीज
- चेकिंग अभियान के दौरान 75,60,42,274 रूपए का शमन शुल्क वसूल
- आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,35,197 वाहनों के परमिट जारी
- कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1225 लोगों के खिलाफ 908 एफआईआर दर्ज करते हुए 436 लोगों को गिरफ्तार किया गया
- फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2466 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी
- प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में 89,57,436 लोगों को चिन्हित किया गया
- प्रदेश में कल परिवहन निगम की 6097 बसों से 7,88,000 लोगों ने यात्रा की -श्री अवनीश कुमार अवस्थी
- प्रदेश में कल एक दिन में 1,30,464 सैम्पल की जांच की गयी
- प्रदेश में अब तक कुल 66,31,315 सैम्पल की जांच की गयी
- अब तक 32,724 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं
- प्रदेश में 52.65 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में
- प्रदेश में अब तक 2,05,731 मरीज पूरी तरह से उपचारित
- प्रदेश में 2912 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा 251 लोग सेमी पेड में है
- बच्चों को डायरिया एवं निमोनिया से बचाव हेतु सरकारी अस्पतालों में लेटेस्ट लांच की गयी निमोकोकल तथा रोटा वायरस
की वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध है - सरकारी चिकित्सालयों में पोलियो तथा मिजिल्स के वैक्सीन उपलब्ध
- मास्क व दो गज की दूरी बनाये रखने से अन्य बीमारियों से भी बचाव -श्री अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ: 07 सितम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज गोरखपुर बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर में 300 शैय्यायुक्त एल-3 कोविड चिकित्सालय, बी0एस0एल0-3 लैब, 100 बेड पी0जी0 हाॅस्टल तथा गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय-सीमा के अन्दर पूर्वान्चल वासियों के लिए मेडिकल काॅलेज के बाल चिकित्सा संस्थान में इस कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है। साथ ही, प्रदेश का पहला बाॅयोसेफ्टी लेवल-3 लैब का भी शुभारम्भ किया।
Comments
Post a Comment