लखनऊ में भगवान विश्वकर्मा की जयंती सादगी से मनाई गई।
दिनांकः18.09.2019
समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में भगवान विश्वकर्मा की जयंती सादगी से मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्होंने स्वयं तथा पार्टी की ओर से प्रदेशवासियों एवं समस्त विश्वकर्मा समाज को बधाई दी और उनके सुख समृद्धि की कामना की।
श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी जिसे भाजपा सरकार ने सत्ता में आकर समाप्त कर दिया।
श्री पटेल ने कहा कि दिव्य आविष्कारक भगवान विश्वकर्मा के निर्माण एवं रचना क्षेत्र में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश खत्म कर भगवान विश्वकर्मा का निरादर किया है और समस्त विश्वकर्मा समाज को आहत तथा आक्रोशित किया है।
Comments
Post a Comment