लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल द्वारा मनमाने तरीके से वसूली जा रही फीस पर निर्देशित किया गया
- अभिभावकों की शिकायत पर हुआ हुई कार्रवाई
- जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ का सिटी मांटेसरी स्कूल पर चला हंटर
लखनऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ का सिटी मांटेसरी स्कूल पर चला हंटर। जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने निरफेशित किया की एक मुश्त कई महीनों की फीस लिये जाने के संबंध में विभिन्न अभिभावकों द्वारा संज्ञानित कराया गया है कि आपके विद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं से दो-दो माह की शुल्क एक मुश्त ली जा रही हैजबकि शासनादेश संख्या736/15-7-2020-1(20)/2020 दिनांक 07-04-2020 (संलग्नक-2) द्वारा "मासिक आधार पर शुल्क लिये जाने", किसी भी छात्र/अभिभावक को अग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य न किये जाने के साथ विद्यालयों द्वारा चलायी जा रही ऑनलाइन पढ़ाई से किसी छात्र/छात्रा को वंचित न किये जाने के साथ ही साथ शुल्क जमा न किये जाने के कारण किसी छात्र/छात्रा का नाम विद्यालय से न काटे जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
आप द्वारा उक्त का अनुपालन न किया जाना शासनादेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। उक्त के संदर्भ में श्रीमती गीता गांधी से फोन पर दिनांक 31-08-2020 को वार्ता शासनादेशों के क्रम में ही मासिक रूप से फीस लेने हेतु अपेक्षा की गयी। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि शासनादेश संख्या- 736/15-7-2020-1(20)/2020 दिनांक 07-04-2020 का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।
Comments
Post a Comment