Skip to main content

20 साल;12 सीजन; कौन बनेगा करोड़पति कर रहा है एक जोरदार वापसी


20 साल;12 सीजन; कौन बनेगा करोड़पति कर रहा है एक जोरदार वापसी



  • 28 सितंबर से शुरू हो रहा यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा


India, September 2020:


देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन के लिए तैयार हो जाइए! अपनी शानदार सफलता और जबर्दस्त लोकप्रियता के दो दशकों का जश्न मनाते हुए केबीसी ने न सिर्फ भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की धारा बदली, बल्कि इसने ज्ञान की शक्ति को बड़े स्वरूप में भी दिखाया। इस महामारी के बीच यह शो अपने 12वें सीजन में दोगुने संदेश के साथ बड़े और बेहतर स्वरूप में लौटा है, साथ ही सभी प्रतिभागियों और दर्शकों में यह हौसला जगा रहा है कि वे सेटबैक को एक बड़े कमबैक की सीढ़ी मानकर आगे बढ़ें। स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना और सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जा रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 28 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा।


केबीसी सीजन 12 के लिए पहली बार किए गए डिजिटल ऑडिशन को मिला जबर्दस्त प्रतिसाद, देशभर के लोगों की उम्मीदों, सपनों और अरमानों को दर्शाता है। एक मंच के रूप में केबीसी ने साल दर साल अपनी क्षमता से आगे जाकर आम आदमी को सबसे आगे रखा और आत्मविश्वास, धैर्य, सहनशीलता, हिम्मत, विश्वास, महत्वाकांक्षा और बुद्धिमानी जैसे इंसानी गुणों का जश्न मनाता रहा।


जहां इस शो का मूल स्वरूप वही रहेगा, वहीं वर्तमान हालात को देखते हुए केबीसी सीजन 12 में कुछ बदलाव किए गए हैं। कोविड-19 को लेकर दिए गए शासकीय दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार, केबीसी के 20 वर्षों में पहली बार स्टूडियो में दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। स्टूडियो में मौजूद रहने वाले दर्शक ‘ऑडियंस पोल’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं, जिससे हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों को गेम में आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इस साल ऑडियंस पोल की जगह एक दूसरी लाइफ लाइन वीडियो-ए-फ्रेंड होगी। बाकी की तीन लाइफ लाइंस - 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन वैसी ही रहेंगी। हॉट सीट के लिए प्रतियोगिता करने वाले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या भी 10 से घटाकर 8 कर दी गई है।


शो देख रहे दर्शक भी सोनी लिव ऐप पर केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए 28 सितंबर से इस गेम शो में हिस्सा लेकर इस रोमांच का मजा ले सकते हैं और हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों के साथ-साथ अपने ज्ञान की शक्ति भी परख सकते हैं।


केबीसी का 12वां सीजन वेदंतु और टाटा साल्ट द्वारा को-पावर्ड है। इसके एसोसिएट स्पॉन्सर्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलआईसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, क्विक-हील, सेंसोडाइन और निसान शामिल हैं।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस शो का स्पेशल पार्टनर है। 


देखिए कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन, शुरू हो रहा है 28 सितंबर से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।


टिप्पणियां


आशीष गोलवलकर, हेड - कॉन्टेंट, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एवं डिजिटल बिजनेस


कहते हैं पुनः अविष्कार ही सफलता की चाबी है और इस तरह हमने कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की तैयारी शुरू की। यह एक ऐसा शो है, जिसे भारत के 20 वर्षों के इतिहास में एक ब्रांड के रूप में संवारा गया। मौजूदा समय को देखते हुए डिजिटल रजिस्ट्रेशन के जरिए इस शो में हिस्सा लेने के लिए जबर्दस्त दिलचस्पी देखी गई। इसमें हिस्सा लेने वालों की जबर्दस्त संख्या यह दर्शाती है कि लोग इस महामारी के कारण आए न्यू नॉर्मल को सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। इस साल की थीम है - 'जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो'। इसमें कंटेस्टेंट्स की सच्ची कहानियों और अनुभवों की झलक होगी, जो करोड़ों दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल साबित होगी।


इंद्रनिल चक्रवर्ती, हेड - स्टूडियो नेक्स्ट


केबीसी के 12वें सीजन के लिए हमने सेट की दोबारा इंजीनियरिंग पर काफी ध्यान दिया है ताकि डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके और इस शो का प्रभाव भी बरकरार रहे। स्टूडियो में ऑडियंस ना होने के कारण हमने ऑडियंस पोल की लाइफलाइन को वीडियो-ए-फ्रेंड में बदल दिया है। इसके साथ ही हमें यकीन है कि श्री अमिताभ बच्चन का करिश्मा और प्रतिभागियों के दिलचस्प ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन सफर दर्शकों में उत्सुकता जगाए रखेंगे। यह शो कई मायनों में विशाल है और इस मामले में यह सीजन भी एक कदम आगे बढ़ जाएगा।


श्री सिद्धार्थ बसु, कंसलटेंट, केबीसी - सीजन 12


2020 में केबीसी को 20 साल पूरे हो रहे हैं और इस साल भी तमाम चुनौतियों के बीच यह हमेशा की तरह मजबूत बनकर उभरा है, जो आम आदमी और अद्वितीय होस्ट के खास खेल का जादू जगाएगा। आज की वास्तविकताओं को अपनाते हुए इस शो में वही मजा होगा, जो दिलो-दिमाग पर छा जाएगा और अपने वास्तविक अंदाज में जिंदगियों को छू लेगा। दर्शक भी इस शो को देखते हुए कंटेस्टेंट्स के साथ खुद यह गेम खेल सकते हैं, जिसमें पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध चुनाव होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।