राज्यपाल ने राजभवन में ध्वजारोहण किया
- राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की एवं स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
- राज्यपाल के प्रथम वर्ष के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब‘ का लोकार्पण हुआ
लखनऊः 17 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कल राजभवन में शिष्टाचार भेंट की और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रथम वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब’ का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, श्री महेश कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रदेश मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश चन्द्र अवस्थी, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश, पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय, आई0जी0 रैंक लखनऊ सुश्री लक्ष्मी सिंह, थल सेना एवं वायु सेना के अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर माहरूख मिर्जा, डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह एवं कुलसचिव श्री अमित कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग राज्यपाल को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वालों में शामिल थे।
इससे पूर्व प्रातः राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन प्रांगण में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया एवं सलामी ली। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment