प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में 10 पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं हेतु 699.79 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में 10 पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं हेतु 699.79 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त
लखनऊ: दिनांक: 08 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर के विकास खण्ड-पुवारका, मुजफ्फराबाद, सरसावन, कदीम, बलियाखेड़ी, देवबन्द एवं नागल में 10 पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं हेतु केवल केन्द्रांश की द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इस संबंध में 06 अगस्त, 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त कुल अनुमोदित केन्द्रांश रु0 699.79 लाख योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राविधानित बजट 15000 लाख में से अवमुक्त करने की श्री राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना की गाइड लाइन्स तथा शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए धनराशि का आहरण कार्य की वास्तविक आवश्यकतानुसार होगा। निर्माण कार्य में पायी गयी किसी तरह की अनियमितता के लिए कार्यदायी संस्था, उससे संबंधित अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि स्वीकृत किये जा रहे कार्य हेतु पूर्व में राज्य सरकार अथवा किसी अन्य स्रोत से धनराशि प्राप्त नहीं की गयी है तथा न ही यह कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित है। शासनादेश में योजनाओं के निर्माण के लिए उ0प्र0 जल निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इसके साथ ही निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 को निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि आहरित करके कार्यदायी संस्था को हस्तानान्तरित की जाय।
Comments
Post a Comment