जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट ने मास्क और सैनिटाइजर का किया वितरण
लखनऊ|स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारी मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, अब्दुल वहीद एवं जुबेर अहमद,मुर्तुज़ा अली,रजिया नवाज़,वामिक़ खान, संजय सिंह,आरिफ मुक़ीम,कमरूद्दीन,दिलशाद आदि ने शहर के प्रमुख चौराहों हजरतगंज, कैसरबाग, अमीनाबाद में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए I
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी से अपील की कि वे इस महामारी में खुद और दूसरों के बचाव के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रक्खे तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। जब तक बहुत जरूरी ना हो तब तक घर से बाहर निकलने से बचें।
Comments
Post a Comment