द्वितीय मुए थाई वर्चुअल लखनऊ जिला प्रतियोगिता 21 अगस्त से
लखनऊ। लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के तत्वावधान में द्वितीय मुए थाई वर्चुअल मैक्सफिट लखनऊ जिला प्रतियोगिता 21 अगस्त से 23 अगस्त तक होगी। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रतियोगी अपने घर में रहते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपना मैक्सफिट का वीडियो बनाकर लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन को भेजेंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश मुए थाई संघ के संस्थापक (मुए थाई के राष्ट्रीय महासचिव) करेंगे। इसके बाद समापन 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश मुए थाई संघ के चेयरमैन सैयद रफत जुबैर रिजवी (लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष) करेंगे।
प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के वीडियो की समीक्षा लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन की तकनीकी समिति के सदस्य रोहित राज पाल, नकुल गौड़, स्वीटी वर्मा, अमिता भारती, विवेक शर्मा व मनोज गुप्ता करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नम्बर 9044472814 पर सम्पर्क कर सकते है। इसकी जानकारी लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत सिन्हा व महासचिव धर्मेंद्र चौरसिया ने दी
Comments
Post a Comment