ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 14 प्रखंडों में हैण्ड सायरन ध्वनित किये जाना है
लखनऊ-07 अगस्त 2020, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा लखनऊ श्री जय राज तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दिनंाक 15.08.2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 14 प्रखण्डांे में हैण्ड सायरन ध्वनित किये जाना है। यह सायरन प्रातः 7ः59 बजे से 08ः00 बजे तक क्लियर ध्वनि में बजाये जायेंगे।
उन्हांेने ने बताया कि सायरन ध्वनित करने का प्रखण्ड का नाम- चैक स्थान नक्खास चैराहा, सआदतगंज-गाड़ी अड्डा चैराहा, पुलिस चैकी बाजार खाला, राजाजी पुरम-डी ब्लाक चैराहा, हजरतगंज-लोक भवन/विधान सभा के सामने, वजीरगंज-अमीनाबाद तिराहा पोस्ट आॅफिस के सामने, आलमबाग-आलमबाग चैराहा, हिन्दनगर-पावर हाऊस चैराहा, महानगर-गोल मार्केट चैराहा, हसनगंज-मदेयगंज पुलिस चैकी, लोहिया नगर-विकास नगर, गोमतीनगर-कैप्टन मनोज पाण्डेय चैराहा, इन्दिरानगर-मुंशी पुलिया चैराहा, नगर बी0के0टी0-बक्शी का तालाब फायर स्टेशन है।
उन्होने बताया कि इन हैण्ड सायरनों को समय से बजवाने का दायित्व प्रखण्ड के डिवीजन वार्डेन का होगा, जो किसी जिम्मेदार वार्डेन को भेजकर दिनंाक 14.08.2019 तक नागरिक सुरक्षा भण्डार से प्राप्त करेंगे तथा सम्बन्धित के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना प्रस्तुत करेंगे।
Comments
Post a Comment