Skip to main content

भातखण्डे संगीत संस्थान को बनाया जायेगा स्मार्ट संगीत संस्थान -मण्डलायुक्त

भातखण्डे संगीत संस्थान को बनाया जायेगा स्मार्ट संगीत संस्थान -मण्डलायुक्त


लखनऊः-07 अगस्त 2020,    मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम ने आज भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय कैसरबाग लखनऊ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित विश्व विद्यालय के प्रोफेसर व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के पश्चात मण्डलायुक्त ने संगीत संस्थान के प्रोफेसर व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर निम्न निर्देश दिये-



  • संगीत की तीनों विधाओं गायनए वादन एवं नृत्य पर त्रैमासिक डिजिटल व प्रिन्टेड शोध पत्रिका प्रकाशित करायी जायें।

  • शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु साल भर की एकेडमिक गतिविधियों के कलेन्डर को विशेषज्ञता के साथ तैयार कर लागू कराया जाये।

  • अन्य देश.विदेश के प्रसिद्ध संगीत विश्वविद्यालयों के साथ एम0ओ0यू0 किया जाये जिसके अन्र्तगत स्टूडेन्ट व फैकेल्टी exchange प्रोग्राम हो संस्थान द्वारा वेबीनार व सेमिनार आयोजित किये जायें।

  • म्यूजिक थेरेपी ;संगीत चिकित्सा, पर के0जी0एम0यू0ध्एस0जी0पी0जी0आई0के साथ मिलकर शोध किया जायें।

  • युवाओं के मध्य भारतीय लोक संगीत, शास़्त्रीय संगीत की उपयोगिता, प्रासंगिकता व महत्वा के सम्बन्ध में कार्य किया जायें।

  • लुप्त होते हुए वाद्य यंत्रो, लोकसंगीत को संग्रहित किया जाये, इस विषय से जुड़े पुराने ग्रन्थों व वाद्य यंत्रों को लोगों से उपहार स्वरूप प्राप्त करते हुए उनके नाम का उल्लेख करते हुए म्यूजियम की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कराया जायें।

  • आल इण्डिया रेडियों, आकाशवाणी से अति प्राचीन संगीत को प्राप्त कर, संग्रहित कर उसको लोक प्रिय बनाने व आगे बढ़ाने का कार्य किया जाये।

  • सभी शिक्षक व स्टाफ नियमित संस्थान आये तथा अपना-अपना कार्य करें, टाइम टेबल बनाकर पाठ्यक्रम के अनुसार आनलाइन सभी कोर्स की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

  • संस्थान में कार्यरत नियमित व आउटसोर्स कर्मचारी  अनुशासित होकर अपना-अपना कार्य करे।बिना अवकाश स्वीकृत कराये कोई कर्मचारी अनुपस्थित होता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।


    उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में दो मुख्य शैक्षणिक बिल्डिंग है एक का निर्माण 1852 तथा दूसरी बिल्डिंग का निर्माण 1960 में हुआ था। उन्होंने कहा कि यह एक एतिहासिक बिल्डिंग है जिसके संरक्षण व सौन्दर्यीकरण कराये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि संस्थान में 1935 विद्यार्थी अध्ययनरत है।


उन्होंने बताया कि भातखण्डे संगीत संस्थान स्मार्ट सिटी के ए0बी0डी0 एरिया में स्थापित है। संगीत संस्थान को स्मार्ट सिटी से जीर्णोंद्वार कराकर मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर बनाया जायेगा स्मार्ट संगीत संस्थानए जिसके अन्र्तगत निम्नलिखित कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है--
1 संगीत संस्थान की दोनों बिल्डिंगों की मरम्मत व आवश्यकतानूसार उसको आर्किटेक्चर कंजरवेशन करना।
2 संगीत संस्थान की दोनों बिल्डिंगों पर फसाड लाइटिंग का कार्य।
3 संगीत संस्थान के परफोरमेंस हाल में स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना।
4 संगीत संस्थान में सुविधाजनक और उपयोगी फर्नीचर की व्यवस्था।
5 संगीत संस्थान के क्लास रूमों में आवश्यक वाद्य यन्त्रों, दरी, मसनद, तख़्त आदि की व्यवस्था।
6 संगीत संस्थान में स्मार्ट म्यूजिक व बुक्स लाइब्रेरी, रिकार्डिंग स्टूडीयो की स्थापना।
7 संगीत संस्थान में प्रदेश और देश भर के लुप्तप्रायः वाद्ययंत्रों व लोकसंगीत के पोशाक, साज सज्जा, महान संगीतज्ञों से जुड़े स्मृति की सामग्री सहित म्यूजियम की स्थापना।
8 संगीत संस्थान की गरिमा के अनुरूप फोटो तथा पेन्टिंग फिक्स कराने का कार्य।
9 संगीत संस्थान में आवश्यकतानुसार साइनेज बोर्ड की व्यवस्था।
10   शौचालयों की मरम्मत व आवश्यकतानुसार पेयजल तथा अन्य शौचालयों का निर्माण।
11  संगीत संस्थान के कैम्पस में वृक्षारोपण व लैण्डस्केपिंग कराकर सौन्दर्यीकरण का कार्य।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।