बीते माह 1090 द्वारा महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से सम्बन्धित 68,164 शिकायतों का निस्तारण
बीते माह 1090 द्वारा महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से सम्बन्धित 68,164 शिकायतों का निस्तारण
- फैमिली, फ्रेण्ड्स एवं रिलेटिव काउन्सलिंग के माध्यम से 435 शिकायतों में पीड़िताओं को राहत पहुंचायी गयी
लखनऊ: 07 अगस्त, 2020
मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में वीमेन पाॅवर लाइन-1090 द्वारा विशेष अभियान चलाकर बीते माह जुलाई में महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से सम्बन्धित 68,164 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। ऐसे लोगों के विरूद्व सख्ती से कानूनी कार्यवाही की गयी है जोे 1090 में दर्ज शिकायतों के प्रकरणों में मोबाइल व इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िताओं का उत्पीड़न कर रहे थे।
अपर पुलिस महानिदेशक/प्रभारी, वीमेन पाॅवर लाइन, 1090 सुश्री नीरा रावत ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत माह जुलाई-2020 में 1,64,918 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1,05,238 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं जिनमें से 68,164 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है साथ ही अवशेष शिकायतों का भी निस्तारण 1090 द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। स्टाकिंग एवं अपराध से संबंधित पाये जाने वाले 59,680 शिकायतों को जनपदीय पुलिस, जीआरपी तथा यू0पी0 112 को अंतरित किया गया है।
सुश्री नीरा रावत ने बताया कि 1090 टीम द्वारा, महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने व ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठने वाले 02 शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनके वि़रूद्ध भा0द0वि0 एवं आई0टी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना-बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कराया गया। इन अभियुक्तों के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 37 शिकायतें महिलाओं/लड़कियों द्वारा 1090 में दर्ज करायी गयी थी।
वीमेन पाॅवर लाइन-1090 में दर्ज शिकायतों में से ऐसी शिकायतें जिसमें सामान्य काउन्सलिंग के उपरान्त भी आरोपी द्वारा पीड़िता को परेशान किया जाना पाया गया उन शिकायतों का निस्तारण 1090 की विशेष टीम द्वारा आरोपी के एफ0एफ0आर0 (फैमिली, फ्रेण्ड्स एवं रिलेटिव) काउन्सलिंग के माध्यम से किया गया। माह जुलाई, 2020 में इस प्रकार की प्राप्त कुल 435 शिकायतों में एफ0एफ0आर0 काउन्सलिंग कर पीड़िताओं को राहत पहुंचायी गयी है।
Comments
Post a Comment