पेंशनर कोषागार में अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें
कानपुर देहात 5 अगस्त 2020
कोषागार कानपुर देहात के समस्त पेंशनरों को सूचित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए पेंशनरों द्वारा अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में उपस्थित होते हुए प्रस्तुत किए जाने के अतिरिक्त नजदीकी सुविधा केंद्रों साइबर कैफो पर जीवन प्रमाण पत्र वेबसाइट पर जाकर भी प्रस्तुत किया जा सकता है जिसके क्रम में पेंशनरों को कोषागार में आने की आवश्यकता नही होगी।
Comments
Post a Comment