उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिक्स्ट्रक्चरिंग परियोजना के द्वितीय चरण की मासिक समीक्षा बैठक कल
लखनऊ दिनांक: 20 जुलाई, 2020
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना के द्वितीय चरण की मासिक समीक्षा बैठक कल 21 जुलाई, 2020 को अपराह्न 03 बजे सिंचाई विभाग के पैक्ट के सभागार में सचिव सिंचाई एवं अध्यक्ष पैक्ट श्री अनिल गर्ग की अध्यक्षता में आहूत की गई है। सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित यह महत्वाकांक्षी परियोजना है।
इस सम्बंध में मुख्य अभियन्ता पैक्ट श्री वारिस रफी की ओर से मुख्य अभियन्ता स्तर-1 सिंचाई एवं जल विकास विशेषज्ञ, मुख्य अभियन्ता शारदा सहायक, मुख्य अभियन्ता रामगंगा कानपुर, मुख्य अभियन्ता बेतवा झांसी, मुख्य अभियन्ता सूचना प्रणाली संगठन, मुख्य अभियन्ता एवं निदेशक वाल्मी, मुख्य अभियन्ता गण्डक, मुख्य अभियन्ता सज्जा एवं सामग्री, मुख्य अभियन्ता परिकल्प सिंचाई एवं जल संसाधन, निदेशक रिमोट सेंसिंग अप्लीकेशन सेन्टर, निदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, निदेशक कृषि निदेशक भूगर्भ जल, श्री अनुपम अधिशासी अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग, डाॅ0 डी0सी0 उपाध्याय अपर निदेशक एवं नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि तथा डाॅ0 आर0के0 उपाध्याय वैज्ञानिक रिमोट सेंसिंग अप्लीकेशन सेन्टर व नोडल अधिकारी डब्ल्यूएसआरपी-।। को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य अभियन्ता पैक्ट श्री वारिस रफी ने बताया कि अध्यक्ष पैक्ट श्री अनिल गर्ग की यह पहली समीक्षा बैठक है। इस बैठक में सम्बंधित लाइन विभागों/संगठनों के अलावा पैक्ट के अधिकारियों तथा विशेषज्ञों से अपेक्षा की गई है कि वह सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में भाग लें।
Comments
Post a Comment