राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित
लखनऊ- 15 जुलाई 2020,
जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी लखनऊ श्री कमलेष कुमार वर्मा ने बताया कि 03 दिसम्बर, 2020 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियो/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेश्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेश्ठ प्लेसमंेट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेश्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेश्ठ संस्था, प्रेरणास्त्रोत, सृजनषील दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेश्ठ कार्य के लिये, दिव्यांगजन को पुर्नवास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेश्ठ जिला, सर्वश्रेश्ठ ब्रेल प्रेस आदि को जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयनित कर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है। सम्बन्धित श्रेणी के पुरस्कारों हेतु निर्धारित प्रारूप दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
अतः इच्छुक असाधारण/उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दिव्यांग जन, प्लेसमेंट अधिकारियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं, व्यक्ति विषेष जो दिव्यांगजनों के हितार्थ उत्कृश्ट कार्य कर रहे हो, किसी भी कार्य दिवस में आवेदन-पत्र दो प्रतियों में कार्यालय जिला दिव्यांग जन सषक्तीकरण अधिकारी, जिला पंचायत परिसर, कैसरबाग, लखनऊ में दिनाॅक 05 अगस्त, 2020 तक आवष्यक अभिलेखों सहित जमा कर सकते है।
Comments
Post a Comment