प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है-- अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ 20 जुलाई 2020
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमंे 3.5 प्रतिशत लोग ही पाॅजिटिव पाये गये। उन्होंने बताया कि एक दिन में 01 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के 3578 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 26,204 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 42,833 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 4,073 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,803 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 270 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,91,899 सर्विलांस टीम द्वारा 1,38,07,273 घरों के 7,73,00,206 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 3,738 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि हर जनपद में स्टैटिक बूथ बनाये गये है जहां पर लोग अपनी जांच करा सकते है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, गमछा, दुपट्टा का प्रयोग करते हुए अपने मुॅह व नाक को अवश्य ढंके और दो गज की दूरी बनाये रखे। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में पाजिटिविटी की दर बहुत कम है। प्रदेश में लगभग 04 प्रतिशत पाजिटिविटी दर है।
Comments
Post a Comment