मैं बनूँगा आईआईटियन : मयंक अग्रवाल
माउंटफोर्ट स्कूल महानगर के छात्र मयंक अग्रवाल : 99. 20 फीसद अंक अर्जित करने वाले होनहार बने
लखनऊ। जब लक्ष्य को प्राप्त करने की अभिलाषा हो तो मंज़िल करीब आ जाती है और यह कर दिखया डालीगंज लखनऊ निवासी मयंक अग्रवाल ने जो की माउंटफोर्ट स्कूल महानगर का होनहार छात्र है। मयंक अग्रवाल का कहना है की मेरे लक्ष्य की पूर्ति में मेरे पूज्य माता पिता का सहयोग अतुलनीय है। मेरे पापा का डालीगंज में जनरल स्टोर है। मम्मी पापा के इस अतुलनीय सहयोग का ही नतीजा है कि मुझे 99. 20 फीसद नंबर मिले हैं। मयंक के अनुसार रोजाना स्कूल के अलावा दो से तीन घंटे की पढ़ाई करता हूँ और खेलता भी हूँ इतना मेरे लिए काफी होता है।
मेरा अब अगला लक्ष्य है कि मैं आइआइटियन बनूं। जिसके लिए इंटरमीडिएट में भी अच्छे नंबर लाने का पूरा प्रयास करुगा। गणित मेरा पसंदीदा विषय है। मै एक बार फिर कहता हूँ की मेरी कामयाबी का श्रेय मेरे अभिभावकों को जाता है।
Comments
Post a Comment