जनपद कुशीनगर मे बांसीनदी के गौरीघाट पर व बाराबंकी मे घाघरा नदी के लोढे़मऊ घाट पर एक-एक नये नौघाट की, की गयी स्थापना
जनपद कुशीनगर मे बांसीनदी के गौरीघाट पर व बाराबंकी मे घाघरा नदी के लोढे़मऊ घाट पर एक-एक नये नौघाट की, की गयी स्थापना
लखनऊ दिनांक: 17 जुलाई, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद कुशीनगर मे बांसीनदी के गौरीघाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गयी है। नदी के दोनों ओर के परगना सिधुवा जोबना है तथा नदी के दोनों ओर गौरी जगदीश, सिसवनियां उत्तर टोला बिन टोली, व बकुलहवां नरायनटोला ग्राम हैं। इस नये नौकाघाट का नाम गौरीघाट है।
सरकार द्वारा जिला बाराबंकी मंे घाघरा नदी पर स्थित लोढे़मऊ घाट पर भी एक नये नौघाट की स्थापना की गयी है। नदी के दोनों ओर परगना सिरौली गौसपुर है तथा नदी के दोनों ओर ग्रामो के नाम कोठरी गौरिया, खेवराजपुर, कलसन का पुरवा, कमियार, नैपुरा, परसाल व गोपीपुरवा हैं। नये नौकाघाट का नाम कोठरी गौरिया लोढे़मऊ घाट हैं।
इस संबंध मे आवश्यक अधिसूचना उ०प्र०शासन, लोक निर्माण अनुभाग-2 द्वारा 22 जून 2020 को जारी कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से स्थानीय जनता की मांग और स्थानीय समस्याओं को देखते हुए नये नौकाघाट की स्थापना किये जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए थे, जिसके अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है।
Comments
Post a Comment