ग्राम पंचायत बरदरी मे कराये गये विकास कार्यो की चार विन्दुओं पर की गयी शिकायत की तीन सदस्यीय जांच टीम ने कार्यो की जांच की
ग्राम पंचायत बरदरी मे कराये गये विकास कार्यो की चार विन्दुओं पर की गयी शिकायत की तीन सदस्यीय जांच टीम ने कार्यो की जांच की
बाराबंकी,21 जुलाई 2020 ।
ग्राम पंचायत बरदरी मे कराये गये विकास कार्यो की चार विन्दुओं पर की गयी शिकायत की तीन सदस्यीय जांच टीम ने कार्यो की जांच किया । बरदरी गांव निवासी शिवा मिश्रा की चार सूत्रीय विकास सम्बन्धित शिकायत पर सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष वर्मा तकनीकी सहायक गुलाम याजदानी व ग्राम पंचायत सचिव बृजेश कुमार वर्मा ने मालती पत्नी राजकुमार के आवास के बाबत जांच किया जिसमे पाया गया कि मालती का नाम मुख्य मंन्त्री आवास सूची मे पात्रता की जांच होकर क्रम संख्या 16 पर अंकित है ।क्रमवार नम्बर आने पर आवास दे दिया जायेगा ।दूसरी 175 मीटर खडन्जें की शिकायत गोमती शरन के घर से ननकऊ यादव के घर तक खडन्जा निर्माण 18 ध् 19 की कार्य योजना मे पास है बिवाद के चलते इस खडन्जा निर्माण का कार्य नही करवाया गया है और न ही इस स्वीकृत कार्य पर धन आहरित किया गया है । इसी प्रकार सुन्दर पुत्र शत्रोहन के शौंचालय की जांच की गयी शौंचालय कम्प्लीट व चालू पाया गया ।बरदरी की एक दिब्यआॅग लडकी ने अपने घर के सामने भरे पानी कीचड की जांच अधिकारियों से शिकायत की जिस पर जांच अधिकारी आशीष वर्मा ने ग्राम सचिव बृजेश वर्मा व प्रधान प्रतिनिधि राकेश बाबा को निर्देश दिये कि ग्राम निधि से सबसे पहले नाली का निर्माण करवाया जाय ।शिकायत कर्ता की शिकायत मे सत्यता नही पायी गयी।
Comments
Post a Comment