धारा 188 के तहत 1,52,742 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,22,277 लोगों को नामजद किया गया है।
लखनऊ 28 जुलाई 2020
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,52,742 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,22,277 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,06,62,257 वाहनांे की सघन चेकिंग में 65,319 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 53,20,12,282 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,032 लोगों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 770 एफआईआर दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,991 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 27 जुलाई को कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 10 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 6,430 हाॅट स्पाॅट के 1028 थानान्तर्गत 11,21,248 मकानों के 65,66,761 लोगों को चिन्हित किया गया है।
Comments
Post a Comment