Skip to main content

भारत में पहली बार अनूठा कीटनाशक लॉन्च करेगी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड

भारत में पहली बार अनूठा कीटनाशक लॉन्च करेगी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड


नई दिल्ली । एग्रोकेमिकल्स क्षेत्र की कम्पनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड भारत में पहली बार अनूठा कीटनाशक डाईरॉन पेश  करेगी। इस विषेश कीटनाशक के उत्पादन के लिये भारत की पहली ऐसी कम्पनी है, जिसे लाईसेन्स प्रदान किया गया है। कम्पनी के डायरेक्टर  विमल कुमार ने बताया कि यह विशेष कीटनाशक तुरन्त अवशोषित होकर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के कीटनाशकों का नाश करता है। अपने टू फॉर्म्युलेशन के साथ यह प्रयोग में लाने के हिसाब से बहुत ही आसान हो जाता है। अपनी तुरन्त  असर करने की क्षमता के चलते यह रसायन कीट नियंत्रण प्रबंधन में बहुत अच्छे परिणाम देता है। यह उत्पाद जापान से आयात किये जाने वाले एक बिल्कुल समान क्षमता वाले कीटनाशक का उत्तम विकल्प है। इस उत्पाद के फीचर्स में एक अनूठा (यूनिक) और नया मॉलिक्यूलर फॉर्म्युलेशन षामिल है, जो कि सिस्टमेटिक एक्शन (व्यवस्थित क्रिया) तथा कीटनाशको के विस्तृत स्पेक्ट्रम को कवर करने की क्षमता के साथ बना हुआ है। जैसे कि चावल के ब्राउन प्लांट हॉपर और कपास के एफीड्स, जेसिड्स आदि। ये उनपर कीटों पर भी अत्यधिक प्रभावी हैं जिनपर सामान्य कीटनाशकों का प्रभाव नही होता, यह लंबे समय तक प्रभावी रहता है जिससे ज्यादा बार छिड़काव करने की जरूरत नही होती और यह पर्यावरण के ये भी लाभदायक होता है। इस नए उत्पाद की लॉन्चिंग की वजह से कम्पनी का आउटलुक सकारात्मक रहेगा, इससे राजस्व के बढ़ने तथा लाभप्रदता मिलने की संभावना भी बढ़ेगी। एनालिस्ट (विश्लेषकों) ने इसमें कम्पनी की वृद्धि का भी पूर्वानुमान लगाया है। कम्पनी के डायरेक्टर, विमल कुमार ने इस मिशन को जारी रखते हुए रिसर्च आधारित कस्टमाइज्ड एग्रोकेमिकल तथा बायोलॉजिकल टूल्स प्रदान करने की ओर ध्यान केंद्रित रखा है। ताकि उत्पादकता को निरन्तरता दी जा सके और कम्पनी गुणवत्तापूर्ण तथा दक्ष प्रोफेशनल्स के जरिये वन-स्टॉप औद्योगिक समाधान का प्रयास कर सके। उन्होंने आगे कहा-’वर्तमान वित्तीय वर्ष में हमारी कम्पनी का राजस्व केवल इस एक उत्पाद की सहायता से 100 करोड़ तक बढ़ जाएगा। उल्लेखनीय है कि बहुत कम समय में ही यह कम्पनी भारत की टॉप 20 कम्पनियों में से एक बनकर उभरी है। इतना ही नहीं वैश्विक बाजार में भी इसने अपनी असरदार उपस्थिति दर्ज करवाई है।


बेस्ट एग्रोलाइफ के उत्पाद पोर्टफोलियो में 60 से भी अधिक एक्टिव इंग्रेडिएंट्स तथा कीटनाशकों एवं प्लांट माइक्रो न्यूट्रिएंट्स (पौधों के सूक्ष्म पोषकतत्व) के विभिन्न फॉर्म्युलेशन के इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं, जिससे फसलों की विस्तृत रेंज की सुरक्षा करने और उन्हें पोषण देने में मदद मिल सकें। इसके उत्पादों की श्रृंखला में कीटनाशक, हरबिसाइड्स (तृणनाशक), फंगीसाइड्स (कवक/फफूंद नाशक), प्लांट ग्रोथ रेग्युलेटर्स (पौधों की वृद्धि में सहायक) आदि शामिल हैं। ये सभी ’बेस्ट’ ब्रांड नेम के अंतर्गत बेचे जाते हैं। कम्पनी के चार मेन्युफेक्चरिंग प्लांट्स हैं जो कि स्थान विशेष के हिसाब से सोच समझकर स्थापित किये गए हैं। इनमें से 2 उत्तरप्रदेश में तथा 2 जम्मू एंड कश्मीर में स्थापित है। ये सभी प्लांट्स उच्च गुणवत्ता वाले एग्रोकेमिकल्स के उत्पादन के लिए अत्याधुनिक  स्वदेशी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हर साधन से लैस हैं। कम्पनी पी2पी के लिए अनेक ब्लूचिप कॉरपोरेट्स को सेवाएं देती है। इसमें यूपीएल लिमिटेड, जुबिलेंट, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स, महिंद्रा समिट एजेंसीज, भारत रसायन आदि शामिल हैं। वर्तमान सरकार द्वारा एग्रो सेक्टर को मिले प्रोत्साहन से एग्रो कैमिकल्स तथा कीटनाशकों की मांग में वृद्धि होगी। इससे बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड जैसी कम्पनियों के राजस्व में भी वृद्धि होगी और लाभप्रदता भी बढ़ेगी। हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार भारतीय एग्रो कैमिकल बाज़ार करीब करीब 3 बिलियन यूएस डॉलर का है जो कि इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए बहुत सकारात्मक बात है। बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड के लक्ष्य वर्ष 2022 तक रुपये 2000 करोड़ की कम्पनी बनने का है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।