आनॅलाइन जमा होगा राज्य सम्पति विभाग के भवनों का किराया
- आवंटियों के लिए सरल, सुमग और पारदार्शी व्यवस्था लागू
लखनऊः 01 जुलाई, 2020 I राज्य सम्पति विभाग के नियंत्रणाधीन भवनों का किराया जमा करने की प्रक्रिया को 01 जुलाई,2020 से सरल और पारदर्शी बना दिया गया है। ये भवन राज्य सम्पति विभाग के अधिकारियों को एवं कर्मचारियों को आवंटित है।
राज्य सम्पति विभाग में अब तक लागू व्यवस्था के तहत आवंटियों को भवन का किराया राज्य सम्पति निदेशालय, जवाहर भवन जाकर जमा करना पड़ता था। नई व्यवस्था के तहत अब आवंटी आॅनलाइन मोबाइल के माध्यम से किराया जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवंटी को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवंटन संख्या उपलब्ध करा दी गई हैं।
जिन आवंटियों के पास कोई आॅन नंबर नहीं है, वह राज्य सम्पति निदेशालय से सम्पर्क कर अपना आॅन नम्बर प्राप्त कर सकते हैं और भविष्य में आॅनलाइन माध्यम से किराया जमा कर सकते है। ’’मेक पेमंेट’’ जाकर ’’ पेमेंट’’ बटन क्लिक करके नेट बैंकिंग (दमजइंदापदह) माध्यम से अपने किराए का भुगतान कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment