आबकारी विभाग द्वारा गौतमबुद्धनगर में कासना स्थित शराब गोदाम पर छापा मारकर 1375 पेटी अवैध इम्पोर्टेड बीयर बरामद
आबकारी विभाग द्वारा गौतमबुद्धनगर में कासना स्थित शराब गोदाम पर छापा मारकर 1375 पेटी अवैध इम्पोर्टेड बीयर बरामद
- गोदाम में मौजूद एक व्यक्ति गिरफ्तार और अनुज्ञापी एवं विक्रेता के खिलाफ एफ.आई.आर.
लखनऊः 31 जुलाई, 2020
गौतमबुद्धनगर में कासना में स्थित शराब गोदाम (एफ.एल.-2डी) पर जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह ने छापा मारकर अवैध इम्पोर्टेड बीयर की 1375 पेटियाँ बरामद की। बीयर की पेटियाँ गोदाम में पीछे की ओर बने कमरे परिसर के बाहर बने दो छोटे कमरे और गोदाम की छत पर बने कमरे में छिपाकर रखी गयी थी। बरामद बीयर के सम्बन्ध में गोदाम पर न तो कोई कागजात बरामद हुए और न ही उन पर किसी तरह का कोई सरकारी शुल्क जमा होना पाया गया।
यह जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त, श्री पी.गुरूप्रसाद ने बताया कि बरामद सभी बीयर को कब्जे में लेकर मौके पर उपस्थित अनिकेत शर्मा को गिरफ्तार किया गया और उसके साथ गोदाम के अनुज्ञापी ऊषा देवी शर्मा व अधिकृत विक्रेता अमन के खिलाफ थाना कासना में आबकारी अधिनियम की धारा 63/64 व आई.पी.सी. की धारा 420 में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया। गोदाम को सील कर दिया गया है और लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही चल रही है। अवैध शराब की इस बरामदगी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त बाण्ड अनुज्ञापनों का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
Comments
Post a Comment