15.07.2020 को आनलाईन रोजगार मेला
लखनऊ- सहायक निदेशक (सेवा0) श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांकः 15.07.2020 को आनलाईन रोजगार मेला किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (03)-कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराते हुये आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करंे। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 15.07.2020 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है।।प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है अन्य कम्पनियों के प्रतिभाग करने हेतु वार्ता चल रहीं है। साक्षात्कार हेतु स्वयं पोर्टल पर रिक्ति के सापेक्ष आवेदन करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि (1) प्रतिभागी कम्पनी का नाम- शिव शक्ति बायोटेक्नोलाॅजिसेस लि0, पद-30, पदनाम- सेल्स एक्जुकेटिव, अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-20 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -8500 रू0, कार्यस्थल- बाराबंकी/कानपुर/सीतापुर। (2)प्रतिभागी कम्पनी का नाम- ई2आई0टी0शलूशन प्रा0लि0, पद-15, पदनाम- बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर सेल्स एक्जुकेटिव,डी0एस0ई0, अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष, शैक्षिक योग्यता- स्नातक, आयुसीमा-18 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन -10000 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ। (3)प्रतिभागी कम्पनी का नाम- एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम, पद-68, पदनाम- सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर आपरेटर,फील्ड क्वार्डिनेटर, बी0डी0ई,बी0डी0एम0, अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -11000 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
Comments
Post a Comment