स्वभाविक रूप से रिहायशी से व्यवसायिक में तब्दील हुई बाजारो को कमर्शियल स्ट्रीट घोषित करने तथा राजधानी में मिश्रित भू उपयोग नीति लागू करने की मांग पुनः शुरू हुई
स्वभाविक रूप से रिहायशी से व्यवसायिक में तब्दील हुई बाजारो को कमर्शियल स्ट्रीट घोषित करने तथा राजधानी में मिश्रित भू उपयोग नीति लागू करने की मांग पुनः शुरू हुई
- अवध व्यापार मंडल ,लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन, लखनऊ ब्रिक एसोसिएशन, लखनऊ सीमेंट डीलर एसोसिएशन, अवध आवासीय कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से मिलकर उन्हें राहत दिलवाने का प्रार्थना पत्र दिया
स्वाभाविक रूप से रिहायशी से व्यवसायिक में तब्दील हुई राजधानी की बाजारों को कमर्शियल स्ट्रीट घोषित करने तथा राजधानी सहित प्रदेश भर में रोजगार की समस्या को देखते हुए मिश्रित भू उपयोग नीति बनाने की मांग पुनः शुरू हुई।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से फैजाबाद रोड स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय में अवध व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश आहूजा ,लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अवध आवासीय कल्याण समिति के महासचिव मनीष कुमार वर्मा, उत्तर प्रदेश सीमेंट डीलर एसोसिएशन के महासचिव मनीष लड़कानी, लखनऊ सीमेंट डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सिंघल, लखनऊ ब्रिक एसोसिएशन के महासचिव मुकेश मोदी, अवध आवासीय कल्याण समिति के सदस्य विपिन चावला मिले तथा उन्हें राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों को राहत दिलाने तथा उनकी अगुवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याएं बताई।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने साथ साथ संघर्ष करने का वायदा किया ,व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में रोजगार का भारी संकट है ऐसे में मिश्रित उपयोग नीति बनने से सुगमता से लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा स्वाभाविक रूप से रिहायशी से व्यवसायिक में तब्दील हुई बजारो को कमर्शियल स्ट्रीट घोषित किए जाने से निश्चित रूप से व्यापारियों को राहत मिलेगी उन्होंने कहा आदर्श व्यापार मंडल शीघ्र ही इस विषय पर संघर्ष शुरू करेगा
Comments
Post a Comment