Skip to main content

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत 24 जून तक पाॅच लाख से अधिक कार्डधारकों को वितरित किया गया निःशुल्क चावल व चना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत 24 जून तक पाॅच लाख से अधिक कार्डधारकों को वितरित किया गया निःशुल्क चावल व चना


बहराइच । कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में खाद्यान्न/भोजन पैकेट का वितरण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों/अपंजीकृत श्रमिकों को रू. 1000=00 का भुगतान करने, रसोई गैस के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में निःशुल्क गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी है।


प्राप्त रिपोर्ट 24 जून 2020 के अनुसार शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद बहराइच के कुल 6,94,996 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 5,00,442 कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम की दर से निःशुल्क चावल तथा प्रति राशनकार्ड की दर से 01 किलोग्राम निःशुल्क चना का वितरण किया गया है। वनटांगिया व थारू बहुल 13 ग्रामों में निःशुल्क 350 खाद्यान्न पैकेट वितरित किये गये हैं तथा 14 ब्लाकों व 01 नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20500 पैकेट बिस्किट का वितरण कराया गया है।


कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की 02 नगर पालिकाओं व 02 नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में फागिंग/ब्लीचिंग घोल के नियमित छिड़काव/सेनेटाइज़ेशन की कार्यवाही की जा रही है। श्रम विभाग के कुल 18324 पंजीकृत श्रमिकों को प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 01 करोड़ 83 लाख 24 हज़ार की धनराशि तथा 11325 अपंजीकृत श्रमिकों को आपदा राहत निधि से प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 01 करोड़ 13 लाख 25 हज़ार की धनराशि उनके खातों में अन्तरित की जा चुकी है।


वृद्धापेंशन योजना के कुल 77718 लाभार्थियों, विधवा पेंशन योजना के 59310 लाभार्थियों तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के 19649 लाभार्थियों को रू. 1000=00 प्रति लाभार्थी की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना महिला खाता योजना में कुल 4,62,605 खाताधारकों को रू. 500=00 प्रति खाताधारक की दर से तृतीय किश्त की धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। जबकि किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 4,96,839 चयनित लाभार्थियों के सापेक्ष 4,34,256 कृषकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम किश्त द्वारा कुल 33322.92 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।


जिले की 57 गैस एजेन्सियों द्वारा बुकिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है। जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में सुव्यवस्थित व समय से निःशुल्क गैस सिलेण्डर आपूर्ति की कार्यवाही का कार्य प्रगति पर है। अब तक 5,24,466 लाभार्थियों के खाते में सिलेण्डर मूल्य की धनराशि भेजी जा चुकी है। जबकि 4,73,201 उपभोक्ताओं द्वारा निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्राप्त किया गया है। जनपद की 35 प्रमुख औद्योगिक इकाइयों व 108 प्रतिष्ठानों द्वारा 3140 श्रमिकों को 05 करोड़ 21 लाख 13 हज़ार 884 रूपये का मार्च माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है।


जिलाधिकारी ने राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, बैंकों, ए.टी.एम., खाद, बीज, उर्वरक की दुकानों, उचित दर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।