जनपद के जिला अस्पताल सहित प्राथमिक एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क शुरू
हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण यथा बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि की होगी प्रारम्भिक जांच, कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी की जायेगी प्रदान: जिलाधिकारी
कानपुर देहात I शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना के प्रारम्भिक जांच हेतु जनपद के जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित करा दिये गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित किये जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही मिलनी चाहिए अगर किसी भी तरह से लापरवाही पायी जायेगी तो कडी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण यथा बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि की प्रारम्भिक जांच की जाएगी और कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होने कहा कि इस सुविधा का उद्देश्य जनसामान्य को तत्काल एवं समय पर स्वास्थ्य सेवा एवं समुचित जानकारी प्रदान करना है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हेल्प डेस्क की स्थापना से कोरोना संक्रमण के सही समय पर जांच में तेजी आएगी। सीएमओ डॉ राजेश कटियार ने बताया कि इस संबंध में शासन से मिले निर्देशों के क्रम में जिले के जिला अस्पताल सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित हेल्प डेस्क पर चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है तथा बैनर आदि के माध्यम से लोगों को जानकारी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर हेल्प डेस्क के ही माध्यम से कोरोना के जांच हेतु मरीज को संदर्भित किया जाएगा। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना के पुष्ट मरीज के संपर्क में आया है तो उसे भी इन स्थापित हेल्प डेस्क पर जाकर चिकित्सक से अपनी दवा प्रारम्भिक जांच कराना चाहिए। ताकि उसे कोरोना संमक्रण जांच हेतु तत्काल संदर्भित करते हुये अन्य आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की जाएँ।
Comments
Post a Comment