Skip to main content

सरकार और व्यापारी मिलकर अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत: बृजेश पाठक 

 


सरकार और व्यापारी मिलकर अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत: बृजेश पाठक 


उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले आयोजित "व्यापारी संवाद"  कार्यक्रम में  व्यापारियों ने प्रदेश सरकारके कैबिनेट मंत्री वृजेश पाठक से अपनी समस्याएं बताई 


*सरकार और व्यापारी मिलकर अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत: बृजेश पाठक 


*व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करगे :बृजेश पाठक


*नए उद्योगों को लाने की तैयारी और पुराने उद्योगों को और अधिक गति देने की दिशा में कार्य कर रही है प्रदेश सरकार इससे बढ़ेगा व्यापार और रोजगार : बृजेश पाठक *"व्यापारी संवाद" कार्यक्रम में राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री से  वाणिज्य विद्युत कनेक्शन का चार माह का फिक्स  चार्ज पूरी तरह माफ किए जाने की मांग रखी *व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री से प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री से व्यापारियों के ऋण खातों के चार माह के  ब्याज माफ किये जाने की सिफारिश करते  हुए माफ करवाने की गुहार की *प्रदेश के सभी नगर निगम , नगर पंचायतों की  व्यवसायिक संपत्तियों के चार माह का किराया माफ करने एवं निजी क्षेत्र की दुकानों के किरायो के भुगतान एवं दुकानों के कर्मचारियों की सेलरी के भुगतान का 50% का रोड मैप बनाते हुए सरकार की ओर से एडवाइजरी  जारी की जाने की मांग रखी


* व्यापारियों की चिंता करें  सरकार, व्यापारी अर्थव्यवस्था को पुनः और अधिक मजबूत करगे :संजय गुप्ता


मंगलवार, 12मई, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले  वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित "व्यापारी संवाद" कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के 30  जिलों के व्यापारी नेताओ  से सीधा संवाद किया तथा प्रदेश के व्यापारियों की वैश्विक आपदा  के चलते आई चुनौतियों और समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा व्यापारियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिया


उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने "व्यापारी संवाद" कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के समक्ष  प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को रखा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा लॉक डाउन के चलते प्रदेश के व्यापारियों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हिल गई है तथा पहले से आर्थिक सुस्ती कि मार झेल रहे व्यापारियों के सामने दुकानों के किराए के भुगतान, कर्मचारियों की तनख्वाह के भुगतान, बैंकों के ब्याज के भुगतान ,विद्युत के फिक्स चार्ज के  भुगतान, परिवार के खर्चों की चिंता विकराल  रुप लिए सामने खड़ी है


उन्होंने  कैबिनेट मंत्री से  वाणिज्य विद्युत कनेक्शन का चार माह का फिक्स  चार्ज पूरी तरह माफ किए जाने की मांग रखी 
तथा प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री से व्यापारियों के ऋण खातों के चार माह के  ब्याज माफ किये जाने की सिफारिश करते  हुए माफ करवाने की गुहार की तथा प्रदेश के सभी नगर निगम , नगर पंचायतों की  व्यवसायिक संपत्तियों के चार माह का किराया माफ करने एवं निजी क्षेत्र की दुकानों के किरायो के भुगतान एवं दुकानों के कर्मचारियों की सेलरी के भुगतान का 50% का रोड मैप बनाते हुए सरकार की ओर से एडवाइजरी  जारी की जाने की मांग रखी संजय गुप्ता ने कहा व्यापारियों की चिंता करें  सरकार, व्यापारी अर्थव्यवस्था को पुनः और अधिक मजबूत करगे  मंत्री ने  व्यापारियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिया और कहा व्यापारी प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है व्यापारियों की सभी समस्याओं को उचित समाधान करने का आश्वासन दिया I "व्यापारी संवाद" कार्यक्रम में  ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा  ने प्रदेश के सराफा  व्यापारियों की समस्याओं को मंत्री के सामने उठाया I


"व्यापारी संवाद " में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,नगर अध्यक्ष हरजिन्दर  सिंह, प्रसिद्ध उद्योगपति एल.के झुनझुनवाला, आदर्श व्यापार मंडल के शाहजहांपुर अध्यक्ष पंकज वर्मा, बाराबंकी जिलाध्यक्ष राजीव  गुप्ता, वाराणसी जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, लखीमपुर जिला अध्यक्ष महेश पुरी, सीतापुर से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, लखीमपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, सीतापुर के जिलाध्यक्ष गोपाल टंडन महामंत्री सुशील अग्रवाल, प्रयागराज से महेंद्र गोयल, उन्नाव से सौरभ कांत शुक्ला ,नोएडा से सुशील जैन ,मथुरा से अमित जैन ,आगरा से रितेश भारद्वाज ,कानपुर से अशोक बाजपेई ,कानपुर पूर्वी से महेश वर्मा ,कानपुर दक्षिणी से मणीनद सो…


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।