पेप्सी ने शुरू किया नया डिजिटल अभियान
लखनऊ । कोरोना के चलते नमस्ते जैसे पारम्पति अभिवांदनों की बढ़ती प्रासंगिकता के बीच पेप्सी ने ब्राण्ड ऐम्बेस्डर एवं अभिनेता सलमान खान के साथ नया रोमांचक डिजिटल अभियान शुरू किया है। वीडियो अभियान का उद्देश्य दुनिया को नमस्ते और सलाम जैसे शुभकामनाएं देने के तरीकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ आपसी संबंधो को भी जिम्मेदारी से निभाया जा सकता है। वीडियो युवाओं पर केंद्रित अभियान ‘स्वैग से सोलो’ का ही विस्तार है और यह तीन प्रासंगिक दृष्टिकोणों पर आधारित है। सांस्कृतिक दृष्टिकोण जो सलाम और नमस्ते को देश की संस्कृति का बुनियादी हिस्सा मानता है; सामाजिक दृष्टिकोण जो वर्तमान समय में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को पहचानता है; और उपभोक्ता का दृष्टिकोण जो लोगों द्वारा खुद को मजेदार और आकर्षक तरीके से अभिव्यक्त करने की आवश्यकता को पहचानता है। यह सलाम नमस्ते करने जैसे आसान काम के ज़रिए मनोरंजक तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ व्यवहार में बदलाव के लिए प्रोत्साहित करता है। कैम्पेन के बारे में पेप्सी के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा“सोशल डिस्टेंसिंग समय का तकाज़ा है और मुझे इस सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक अभियान के लिए पेपसी के साथ जुड़ने पर गर्व है। हमें हमेशा से दूसरों का ख्याल रखने की सीख दी गई है और मौजूदा वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग भी उसी सीख का विस्तार है। मेरा वाकई यह मानना है कि सलाम नमस्ते जैसे पारंपरिक अभिवादनों का इस्तेमाल करने में ही असली स्वैग है और ऐसा कर हम खुद को तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखते हैं। पेप्सी और मैं दोनों मिलकर ऐसे लोगों को सलाम करते हैं जो अभिवादन के इन संपर्क रहित तरीकों को अपना रहे हैं।
पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “मौजूदा आदतों और विश्वासों को कभी इतनी चुनौती नहीं मिली जितनी की आज मिल रही है। जबलोग एक बार फिर अपने घरों से बाहर निकलेंगे तो मुख्य ध्यान सोशल डिस्टेंसिंग पर ही होगा। पेप्सी एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में लोगों को सलाम नमस्ते जैसे हमारे पुराने समय के पारंपरिक और संपर्क रहित अभिवादन के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
Comments
Post a Comment