Skip to main content

नैचुरल+ रेंज को लॉन्च करने के लिए इंडस्ट्री की दो शीर्ष कंपनियों ने रणनीतिक साझेदारी बनाई


नैचुरल+ रेंज को लॉन्च करने के लिए इंडस्ट्री की दो शीर्ष कंपनियों ने रणनीतिक साझेदारी बनाई
 
ITC के बी नैचुरल और एमवे इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह की पहली बी नैचुरल+ रेंज लॉन्च करने के लिए एक विशेष भागीदारी की है। बी नैचुरल जूस एवं बेवरेजेस ने हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को फलों का पोषण उपलब्ध कराने की कोशिश की है और अब इस ब्रांड के तहत इम्यूनिटी + फ्रूट एवं फाइबर के दोहरे गुणों का लाभ प्रदान करने के लिए बी नैचुरल + रेंज को पेश किया जा रहा है।
 
ITC के लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर यानि (LSTC) द्वारा क्लिनिकल प्रमाणित एक विशेष सामग्री विकसित की गई है, जो शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने कावादा करती है। LSTC में ITC के वैज्ञानिकों की टीम करीब पिछले एक दशक से स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। वर्तमान के मुश्किल दौर में अब पूरा ध्यान इम्यूनिटी यानि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर आ गया है। टीम द्वारा विकसित इस क्लिनिकल प्रमाणित तत्व को बिना किसी क्रम के एक डबल ब्लाइंड प्लैसेबो कंट्रोल्ड क्लिनिकल स्टडी में तीन महीनों तक टेस्ट किया गया। CTRI में रजिस्टर्ड इस अध्ययन के लिए ICMR दिशानिर्देशों का पालन किया गया है।
 
यह नई बी नैचुरल + रेंज, ऑरेंज और मिक्स्ड फ्रूट जैसे दो लोकप्रिय वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।
 
वहीं, एमवे इंडिया इस नए प्रोडक्ट आइडिया को तैयार करने में ITC के प्रयासों की सराहना करता है। बी नैचुरल + रेंज को एक विश्वसनीय एवं विशेषज्ञ सहयोगी के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए इसे एमवे इंडिया के साथ मिलकर लॉन्च किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में एक रणनीतिक भागीदार के रूप में एमवे इंडिया से यह उम्मीद है कि इस प्रोडक्ट रेंज को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सकेगा। जल्द ही ये नई रेंज ITC के राष्ट्रीय डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के ज़रिये देश भर में आधुनिक ट्रेड आउटलेट, जनरल ट्रेड स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
 
इस विशेष साझेदारी पर बात करते हुए, श्री हेमन्त मलिक, डिविजनल चीफ एग्जिक्यूटिव - फूड्स डिवीज़न, ITC Ltd ने कहा कि “ITC में हम ऐसे विश्व स्तरीय भारतीय प्रोडक्ट्स बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो एक भारतीय उपभोक्ताकी ज़रूरत को पूरा कर सकें। मौजूदा स्वास्थ्य संकट को देखते हुए, अब लोग अपने पूरे परिवार की इम्यूनिटी बढ़ाने को प्रथमिकता दे रहे हैं और बी नेचुरल ने खुद आगे बढ़कर यह कोशिश की है कि उपभोक्ताओं को एक ऐसी प्रभावी फ्रूट बेवरेज रेंज उपलब्ध कराई जाए, जो क्लिनिकल प्रमाणित तत्वों के साथ इन गर्मियों में पूरे परिवार की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सके। इस महामारी के दौरान ITC का इनोवेशन सिस्टम लगातार काम करता रहा है। ITC लाइफ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी सेंटर में हमारे सहयोगियों की कड़ी मेहनत के दम परदो महीनों से भी कम समय में इस प्रोडक्ट रेंज को तैयार करना संभव हो सका है। 
 
एमवे इंडिया के साथ इस साझेदारी की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी है। यह साझेदारी हमारी साझा सोच दर्शाती है और हमारी टीमें हेल्थ एंड वेलनेस के अलग-अलग क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करती रहेंगी। हमें पूरा विश्वास है कि इस साझेदारी के जरिये हम अपने ग्राहकों और समाज को बेहतर ढंग से सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।”
 
इस विशेष साझेदारी के बारे में बताते हुए श्री अंशु बुधराजा, सीईओ, एमवे इंडिया एंटरप्राइजेस प्रा. लि., ने कहा कि, “एमवे ऐसे लोगों का पसंदीदा ब्रांड है जो अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं। हमारा प्रोडक्ट न्यूट्रीलाइट दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला विटामिन और डाएटरी सप्लीमेंट ब्रांड है, जो जो प्लांट आधारित सप्लीमेंट्स तैयार करने की अपनी 80 साल से भी अधिक पुरानी परंपरा निभा रहा है। प्रकृति और विज्ञान की सर्वश्रेष्ठ खूबियों से तैयार किया गया न्यूट्रीलाइट ऑल प्लांट प्रोटीन, शरीर में इम्यूनिटी तैयार करने के लिए एक आधारभूत तत्व के रूप में जाना जाता है। मौजूदा वक्त में लोग अपनी इम्यूनिटी के लिए अधिक सतर्क होने लगे हैं, ऐसे में हमारा मानना है कि इम्यूनिटी बढ़ाने वाली खूबियों के लिए जाना जाने वाला न्यूट्रीलाइट ऑल प्लांट प्रोटीन और बी नैचुरल + रेंज को मिलाकर उपभोक्ताओं को एक स्वादिष्ट विकल्प मिलेगा और यह उनके लिए बेहद आकर्षक पेशकश भी बनेगी।”
 
फिलहाल हम अपनी साझेदारी को आगे मज़बूत बनाने के लिए कई प्रयोग एवं परीक्षण कर रहे हैं और साथ ही संसाधनों की नियुक्ति एवं विज्ञान आधारित रिसर्च भी किये जा रहे हैं। ITC लि. के बी नैचुरल्स के साथ हमारी साझेदारी,उपभोक्ताओँ को उनके दैनिक आहार में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। इसलिए, नई फ्रूट बेवरेज रेंज के साथ न्यूट्रीलाइट ऑल प्लांट प्रोटीन को रोज़ सुबह के नाश्ते में इम्युनिटी बढ़ाने वाले विकल्प के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। हमारे छोटे व्यवसायियों का विशाल नेटवर्क लोगों को इस नई रेंज का सेवन करने के दिलचस्प तरीकेसुझाने के साथ ही उनकी प्रतिक्रियाएं हम तक पहुंचाने के लिए बेहद उपयुक्त साबित होगा। इसकी मदद से हम उपभोक्ताओं की पोषण संबंधी मांग को पूरा करने के लिए नए प्रयोग करना जारी रख सकेंगे। 
हमें यकीन है कि फूड सेगमेंट में आगे बढ़ते हुए, हम इस साझेदारी के ज़रिए लोगों के लिए कुछ बेहतर पेशकश तैयार कर सकेंगे। साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अपने अग्रणी स्थान को और मज़बूत भी बना सकेंगे।”   
 
अंशु बुधराजा ने आगे कहा कि, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भविष्य की होने वाली मांग को ध्यान में रखते हुए दोनों कंपनियां हेल्थ, वेलनेस और इम्यूनिटी के क्षेत्र में साथ मिलकर नए प्रोडक्ट्स विकसित करेंगी। एमवे के इतिहास में इस तरह का यह पहला कदम है और हम अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करने के मौके तैयार करते रहेंगे। फिलहाल के लिए यह सिर्फ एक शुरुआत है।” 
 
नई लॉन्च की गई बी नैचुरल + रेंज क्लिनिकल प्रमाणित तत्वों के साथ ऑरेंज एवं मिक्स्ड फ्रूट वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी और उपभोक्ताओं को इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगी। इस प्रोडक्ट के 1 लीटर पैक रु. 130 की कीमत पर उपलब्ध होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।