सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सीएम योगी के पिताजी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
लखनऊ I सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताजी आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की। श्री बिष्ट पिछले कुछ समय से बीमार थे एवं दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। अपने शोक संदेश में डा. जगदीश गाँधी ने कहा है कि सीएम योगी के पितृशोक की इस घड़ी में मैं सिटी मोन्टेसरी स्कूल परिवार के सभी सदस्यों की ओर से अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं व दिवंगत पुण्यात्मा के चरणों में शत् -शत् नमन करता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें श्रीहरि अपने पावन चरणों में स्थान दें ,और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कोरोना महामारी के इस दौर में मुख्यमंत्री जी पूरे प्रदेश की जनता की अपने परिवारीजनों की तरह ही सेवा कर रहे हैं एवं कोरोना वायरस से त्रस्त प्रदेश की जनता के सहायतार्थ दिन-रात एक करके जुटे हुए हैं।कोरोना वायरस के बढ़ते जानलेवा संमक्रण के बीच में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। संक्रमण पर लगाम लगाने में सफल रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास को मॉडल माना जा रहा है।सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त मॉनिटिरिंग के कारण हालात बेहद भयावाह नहीं हो पा रहे हैं ऐसे कठिन समय में पितृशोक की सूचना बेहद दुखद है परन्तु ईश्वर की मर्जी ही सर्वोपरि है। हमारी कामना है कि परमपिता परमेश्वर मुख्यमंत्री जी को पितृशोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करे और वे संबल के साथ अपने कर्तव्यपथ पर सदैव अग्रसर होते रहें।
Comments
Post a Comment