मौलाना राबे हसनी नदवी ने मुसलमानों से रमज़ान में ईबादत घरों में करने की अपील की है।
लखनऊ I ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसनी नदवी ने मुसलमानों से रमज़ान में ईबादत घरों में करने की अपील की है। कोरोना वायरस बीमारी जो चल रही है। उस की वजह सब के लिए ज़रूरी है कि रमज़ान के मौक़े ईबादत घरों में करें क्योंकि ये वक़्त का तक़ाज़ा भी है। इस से एक अच्छी मिसाल क़ायम होगी।
Comments
Post a Comment