ई-लर्निंग के प्रति सी.एम.एस. छात्रों में गजब का उत्साह
लखनऊ, 10 अप्रैल । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों में ई-लर्निंग के प्रति गजब का उत्साह नजर आ रहा है। सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-12 तक के सभी 56000 छात्र नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की ऑनलाइन कक्षाओं की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें विभिन्न विषयों की ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही नृत्य, संगीत, गायन, वादन व अन्य रचनात्मक कार्यकलापों की शिक्षा भी छात्रों को प्रदान की जा रही हैं। प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति भारी उत्साह है। साथ ही, इसी बहाने उन्हें विभिन्न इलेक्ट्रानिक गैजटों एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी भी प्राप्त हो रही है।
शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के इस दौर में बच्चों की शिक्षा पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में सी. एम.एस. शिक्षक आधुनिक तकनीकों के सहारे छात्रों की शिक्षा को लगातार जारी रखे हुए हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई का कम से कम नुकसान हो सी.एम.एस. शिक्षकों ने गूगल क्लासरूम, गूगल हैंगआउट एवं जूम एप आदि की मदद से छात्रों की पढ़ाई करवा रहे हैं और हर विषय की ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैंसी.एम.एस. की यह ऑनलाइन कक्षाएं निर्धारित टाइम-टेबल के अनुसार चल रही हैं।
शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्यांए नियमित रूप से इन ऑनलाइन कक्षाओं का प्रबन्धन एवं मार्गदर्शन कर रही है इसके लिए, सी.एम.एस. प्रधानाचार्यांए प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को छात्रों के लिए रूचिपूर्ण बनाने, लेसन प्लान तैयार करने एवं छात्रों को ई-लर्निंग हेतु प्रेरित करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर प्रबन्धन कर रही हैंइसी कड़ी में सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों द्वारा ऑनलाइन पैरेन्ट-टीचर मीटिंग का आयोजन में समय-समय पर किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सके
Comments
Post a Comment