सीएचसी रूदौली में लॉक डाउन को किया जा रहा तार तार।
- सीएचसी रूदौली में लॉक डाउन की उड़ रही धज्जियां
- चिकित्सको की लापरवाही मरीजो पर पड़ सहती है भारी।
रूदौली अयोध्या । कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां एक तरफ पूरा जनपद लाक डाउन है। और स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि बाहर से आए हुए सभी लोगों की जांच पड़ताल करने के बाद ही घर जाने दे। लेकिन एफआरयू का दर्जा प्राप्त सीएचसी रुदौली में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लाक डाउन के पांचवें दिन सीएचसी रुदौली पर मानक को ताक पर रखकर लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। वहां पर न तो कोई गोला है और न ही किसी से 1 मीटर की दूरी , लोग एक दूसरे से चिपक कर दवा लेने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य महकमा की यह लापरवाही लोगों में चर्चा का विषय बनी है ।जहां एक तरफ प्रदेश व केंद्र सरकार महामारी से निपटने के लिए तरह-तरह की योजनाएं व लोगों को यहतिहाद बरतने का हिदायत दे रही है। वही जिम्मेदार डॉक्टर अपने जिम्मेदारी से कतरा रहे हैं जबकि इन लोगों को बिना इलाज किए आने वाले लोगों की जांच पड़ताल करें। और तभी लोगों को जाने दे लेकिन यहा पर परीक्षण के दौरान लापरवाही देखने को मिली। लोगों मे 1 मीटर कम से कम नही होनी चाहिए। लेकिन यहां पर न तो गोला बना है और न ही किसी के बीच में 1 मीटर की दूरी है। लोग आम जनता के तरीके एक दूसरे से चिपक कर चिकित्सा कराने को मजबूर है। इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आये हुए मरीजो को हिदायत दी जाती है फिर भी वे पास पास खड़े हो जाते है ।
Comments
Post a Comment