समस्त जनपदों में कोविड-19 (कोरोना) की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश
समस्त जनपदों में कोविड-19 (कोरोना) की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश
लखनऊ I मा. मुख्य मंत्री जी द्वारा समस्त जनपदों में कोविड-19 (कोरोना) की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस कन्ट्रोल रूम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला प्रशासन के अतिरिक्त जन सामान्य को आवश्यक सामग्री यथा दूध, सब्जी, खाद्य सामग्री आदि सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु समुचित जानकारी रखने वाले अधिकारी तैनात किए जाएं। आवश्यक नहीं है कि इन सुविधाओं से सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारी इस कन्ट्रोल रूम में तैनात हों परन्तु जो भी अधिकारी तैनात किए जाएं वे जन सामान्य की समस्यओं का सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर समुचित समाधान देने में सक्षम हों। कन्ट्रोल रूम में नोडल अधिकारी नामित कर वहाँ के लैण्ड लाइन नम्बर एवं मोबाइल नम्बर का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
उपरोक्त के सम्बन्ध में आपसे अपेक्षा की जाती है कि तत्काल कन्ट्रोल रूम स्थापित कर उसकी सूचना सचिव, मुख्य मंत्री के कार्यालय के ईमेल secycm.2@gamail.com पर आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment