राजधानी लखनऊ में चारों तरफ दिख रहा लॉक डाउन का असर।
लखनऊ I राजधानी लखनऊ में चारों तरफ दिख रहा लॉक डाउन का असर। डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एडिशनल डीसीपी उत्तरी राजेश कुमारर श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना हसनगंज अंतर्गत आठ नंबर चौराहे पर इक्का-दुक्का रोड पर आने वाले लोगों को पुलिस कर रहे हैं गहनता से पूछताछ। लॉक डाउन का राजधानी में दिख रहा असर निकल रहे लोगों को पुलिस समझा-बुझाकर भेज रही घर।
महानगर थाना अंतर्गत गोल मार्केट चौराहा अलीगंज थाना अंतर्गत कपूरथला चौराहा महानगर थाना अंतर्गत 8 नंबर चौराहा आईटी चौराहा में भारी पुलिस बल तैनात चारों तरफ लोगों से हो रही पूछताछ।
हसनगंज थाना अंतर्गत इस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के नेतृत्व में प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात पूरी तरह से पुलिस करा रही लॉक डाउन का पालन।
Comments
Post a Comment