प्रधानमंत्री के लॉक डाउन पर अमल करने की हिदायत के बाद उत्तर प्रदेश में अफसर हुए ज्यादा अलर्ट
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी राज्य के पुलिस महानिदेशालय I सिग्नेचर बिल्डिंग पहुँचे, डीजीपी एच सी अवस्थी के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं. लापरवाह अफ़सरों को फटकार, लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी.
प्लीज बाहर निकलने के लिए बहाने मत बनाइये --संपादक "सावी अवेयरनेस "
O बाहर निकलने के लिए बहाने मत बनायिए। बहुत ज़रूरी हो तभी निकले वरना सख़्ती के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा।
O कोशिश करिए कि घर का एक व्यक्ति ही बाहर जाकर सामान ले आए।
O बाहर निकलने से पहले अपने दुकानदार को फोन कर पहले ही सामान नोट करा दे ताकि पहुँचते ही आपको सामान मिल जाए और सोशल डिसटेस बनी रहे।
O पुलिस आपकी मदद के लिए पूरी तरह से तत्पर है। उसका सहयोग करे और उनसे बेवजह उलझे नही
O कहीं भी सामान लेने पर या कालाबाज़ारी से परेशानी होती तो 9454405231 नम्बर डायल करे - आपकी सेवा में हमेशा तत्पर
लखनऊ कमीशनरेट पुलिस
O ये समय खुद सुरक्षित रहकर पूरे देश को सुरक्षित रखने का है। लिहाज़ा घर में ही रहे और बेहद ज़रूरी होने पर ही निकले।
Comments
Post a Comment