प्रधानमंत्री मोदी की मार्मिक सन्देश
पूरे भारत में तीन हफ्ते का लॉकडॉऊन
- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
- ज़रूरी सामान की कोई कमी नहीं रहेगी
- राशन की आपूर्ति बाधित नहीं होगी
लखनऊ : कोरोना वायरस की गंभीरता को दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, ये लॉकडाउन तीन हफ्ते का होगा, पीएम मोदी ने कहा की इटली में स्वस्थ्य सेवाएं बहुत आधुनिक हैं, इसके बावजूद वहां भयंकर त्रासदी हुई हम अभी इस महामारी से लड़ सकते है और वो सिर्फ एक काम करके सिर्फ और सिर्फ अपने घर में रह कर हम यह जंग जीत सकते हैं।
हम सभी को प्रधानमंत्री जी की बात का पालन करना चाहिए । जो की हम सब के लिए हितकर है ।पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा मैं आप सबसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप लोग 21 दिन के लॉकडाउन का पालन कीजिए,
समस्या यह देखने को मिली की प्रधानमंत्री के सन्देश के बाद बाज़ारों में सब्ज़ी और राशन लेने वालों की भीड़ जमा होने लगी सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद किराना वालों ने और सब्ज़ी वालों ने खूब कालाबाज़ारी की सभी वस्तुएं महंगे दामों बे बेचीं गईं । दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली चीजें दूध, सब्जी और राशन की सप्लाई होती रहेगी हालांकि सरकार ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं कि इसे किस तरह किया जाएगा।
कही कही पर तो उपभोग्ताओं ने 112 पर फोन मिलाया तो कहीं पर दुकानदारों से बहस करते देखा गया । यह बहुत ही गंभीर मामला है । 21 दिन तक चलने वाले इस लॉकडाउन में आम लोगों को जरूरत का सामान कैसे मिलेगा,
Comments
Post a Comment