मुख्यमंत्री ने जनपद उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता बालिका की हत्या की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया
आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश- कानून की कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जाए: मुख्यमंत्री
- वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर विवेचना कार्रवाई का अनुश्रवण करें
- वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जनपद उन्नाव के इस प्रकार के प्रकरणों के विवेचना कार्य की समीक्षा के निर्देश
लखनऊ: 11 मार्च, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता बालिका की हत्या की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून की कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर विवेचना कार्रवाई का अनुश्रवण करें।
मुख्यमंत्री जी ने मृतका के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जनपद उन्नाव के इस प्रकार के प्रकरणों के विवेचना कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment