खरीदार बनकर मंडी पहुंचे जिम्मेदार जिलाधिकारी और एसएसपी
वाराणसी I मंगलवार, वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी आम आदमी बनकर बाजार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुछ सामान खरीदा। कई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक पर सामान बेच रहे थे इन दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक किए लॉकडाउन में दुकानदार निर्धारित मूल्य से ऊंचे दामों पर सब्जियों और खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने की शिकायतें भी आ रही हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुद ही ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए सड़क पर उतरे हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी आम आदमी बनकर बाजार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुछ सामान खरीदा तो कई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक पर सामान बेच रहे थे। डीएम और एसएसपी के आदेश पर इन दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया है।
डीएम और एसएसपी ने बताया कि वह आज चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सादे कपड़ों में खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान कई दुकानदार निर्धारित मुल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे थे। पुलिस ने कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले वाराणसी जिला प्रशासन ने कालाबाजारी को रोकने के लिए रेट लिस्ट जारी किया था। इसमें आटा 31 से 33 रुपये किलो, अरहर दाल 86 से 92 रुपये किलो, सेब 65 से 85 रुपए किलो, संतरा 35-45 रुपये किलो, सरसों तेल 112 से 116 रुपये किलो, चीनी 38 से 40 रुपये किलो बेचने का फरमान जारी किया गया था। इसके बावजूद कई जगहों पर कालाबाजारी की शिकायत आ रही थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से कालाबाजारी के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई और खुद डीएम-एसएसपी मैदान में उतर पड़े। डीएम का कहना है कि हम समय-समय पर ऐसे अभियान चलाते रहेंगे ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी लोअर टीशर्ट में ही मार्केट में पहुंचकर खरीदारी करने लगे और शिकायत सही पाए जाने पर 9 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भी भेज दिया। शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र में चेतगंज चौराहे के पास और पानदरीबा में छापेमारी की जबरदस्त कार्यवाही की और 9 लोगों को मौके पर आटा, फल, सब्जी आदि का अधिक दाम लेते हुए पकड़ा। सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया और एफआईआर कर जेल भेजा गया।
Comments
Post a Comment